• Wed. Dec 6th, 2023

Air India new logo : एयर इंडिया ने जारी किया नया लोगो, अब नए रंग-रूप में दिखेगी फ्लाइट

ByCreator

Aug 10, 2023    15086 views     Online Now 282

टाटा समूह (Tata group) ने गुरुवार को एयरलाइन का नया ब्रांड और विमान के डिजाइन में बदलाव किया है. एयर इंडिया की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विमान का नया रूप एयर इंडिया द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही भारतीय खिड़की को सोने की खिड़की के फ्रेम में डिजाइन किया गया है.

एयर इंडिया का नया लोगो ‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन का नए LOGO में नारंगी कोणार्क चक्र से सुशोभित एक लाल हंस दिखाई देगा. एयरलाइन के मुताबिक नए विमान के रंगरूप और डिजाइन में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से जैसा पैटर्न भी शामिल किया गया है.

एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नया लोगो दिखने लगेगा. इस लोगो को एयरलाइन का पहले A350 विमान पर प्रदर्शित किया जाएगा। टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया का नियंत्रण सरकार से अपने हाथ में लिया था. इसके बाद से ही उसने एयरलाइन के कायाकल्प के लिए कई स्तरों पर योजनाएं बनाई हैं.

वेबसाइट और ऐप भी लॉन्च

एयर इंडिया ने नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है. इसमें पैसेंजर्स को डिजिटल टूल और सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी. इसके साथ ही नौ भारतीय और विदेशी भाषाओं में एक नई 24 घंटे खुली रहने वाली कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर भी लॉन्च करने वाली है.

Related Post

व्यापारी पर हमले का मामला: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का बताया था
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए CM, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
‘मिचौंग’ ने मचाई तबाही, तूफान से चेन्नई में 8 की मौत, 17 शहर पानी में डूबे, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर तैर रही कार-बाइक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL