• Sat. Dec 21st, 2024

Post Office High Return Scheme बना देगी 24 लाख का मालिक, जानें कैसे

ByCreator

Jun 27, 2023    150853 views     Online Now 174

Post Office High Return Scheme : भारतीय डाकघर ( Post Office ) में निवेश की कई योजनाएं हैं।  पोस्ट ऑफिस में आरडी ( Recurring Deposit ) समेत कई योजनायें चल रही है ! जिसमें आप मासिक और सालाना आधार पर पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस पर बैंकों और अन्य संस्थानों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है।

Post Office High Return Scheme


Post Office High Return Scheme

New Post Office High Return Scheme

इसके साथ ही यहां किया गया निवेश भी सुरक्षित है। इसलिए बहुत से लोग अपना पैसा पोस्ट ऑफिस में निवेश करना पसंद करते हैं। आज हम आपको डाकघर, आवर्ती जमा योजना ( RD ) की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप मासिक आधार पर 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और मैच्योरिटी के बाद इसे और 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

डाकघर ( Post Office ) में छोटी बचत के लिए RD खाता न्यूनतम 100 रुपये के निवेश के साथ खोला जा सकता है। डाकघर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप इस आरडी ( Recurring Deposit ) खाते में और जमा कर सकते हैं। 10-10 रु. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Recurring Deposit Account Latest Update

फिलहाल डाकघर ( Post Office ) में आरडी पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। जिसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज किया जाता है। अगर आप हर महीने 15 हजार रुपये जमा करते हैं और 5 साल बाद इस खाते को 5 साल के लिए बढ़ा देते हैं। तो आपको आरडी ( Recurring Deposit ) में 120 महीने बाद यानी मैच्योरिटी पर 24 लाख 39 हजार 714 रुपये मिलेंगे।

See also  Kolkata Rape Murder Case: शह-मात के खेल में ED की एंट्री, चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी क्या तोड़ पाएंगी ये घेराबंदी? - Hindi News | Kolkata Rape Murder Case ED CBI entry in Bengal Mamta Banerjee BJP protest nabanna

वहीं, 120 महीने में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 18 लाख रुपये होगी। जिस पर आपको 6,39,714 रुपये का ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि डाकघर में RD खाते को 5 साल तक बढ़ाने के लिए फॉर्म-4 जमा करना होता है।

जरूरत पड़ने पर आप पहले भी खाता बंद कर सकते हैं

अगर आप 5 साल के लिए आरडी ( Recurring Deposit ) खाता खोलते हैं और किसी कारण से आपको खाता बंद करना पड़ता है। तो आप 3 साल बाद RD अकाउंट बंद कर सकते हैं। डाकघर ( Post Office ) में कोई भी व्यक्ति कितने भी RD खाते खोल सकता है. इसमें एक ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी अधिकतम 3 लोगों के साथ खोला जा सकता है।

वहीं, नाबालिग के लिए अभिभावक खाता खोला जा सकता है. साथ ही RD खाते में 12 किस्त जमा करने के बाद खाते में जमा राशि के 50 प्रतिशत तक ऋण लिया जा सकता है। ऋण का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में किया जा सकता है। लोन की ब्याज दर RD पर मिलने वाले ब्याज से 2% ज्यादा है.

कितना होगा रिटर्न ( Post Office High Return Scheme )

अगर आपने पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में सिर्फ 100 रुपये प्रति माह की दर से RD खाता खोला है तो 5 साल (60 महीने) में आप कुल 6,000 रुपये जमा कर देंगे। 5 साल बाद RD की मैच्योरिटी पर आपको कुल 6970 रुपये मिलेंगे। यानीआरडी ( Recurring Deposit )  ब्याज के तौर पर कुल 970 रुपये का मुनाफा होगा।

कौन खोल सकता है खाता

डाकघर ( Post Office ) की आरडी योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अपना आरडी ( Recurring Deposit ) खाता खुलवा सकता है। इस योजना में संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है। अभिभावक की ओर से नाबालिग का खाता भी खोला जा सकता है. यदि 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई अवयस्क है तो उसके नाम से भी RD खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप जितने चाहें उतने खाते खोल सकते हैं।

See also  चुनावी रण में घोटालों का जिक्रः मंच पर कांग्रेस पर बरसे पूर्व CM रमन सिंह, बोले- CONG ने 5 साल में 15 हज़ार करोड़ का किया घोटाला, राजा यदि चोर हो जाए तो कैसे करोगे?

Post Office RD में ऋण सुविधा के लाभ

आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आरडी योजना के माध्यम से भी लोन लेने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपने इस योजना के तहत अपनी 12 किस्तें जमा कर दी हैं तो आपके खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक ऋण के रूप में लिया जा सकता है।

लेकिन कर्ज पर RD पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा. यदि आरडी ( Recurring Deposit ) की अवधि तक ऋण नहीं चुकाया जाता है, तो ऋण के रूप में दी गई राशि परिपक्वता राशि से काट ली जाएगी।

Recurring Deposit में जमा राशि

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की आरडी योजना में निवेश करने के लिए आपको हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करने होंगे। यदि आपका RD खाता महीने के पहले 15 दिनों के भीतर खोला जाता है, तो आपको रुपये जमा करने होंगे। वहीं अगर आपने महीने के पहले 15 दिनों के बाद अपना खाता खोला है तो आपको महीने की आखिरी तारीख से पहले आरडी ( Recurring Deposit ) खाते में पैसे जमा करने होंगे।

UP Kisan Karj Mafi July List : 1 जुलाई से इन किसानों का माफ़ होगा क़र्ज़, अभी चेक करें अपना नाम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL