• Sat. Jul 27th, 2024

सियासतः रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर बवाल, साईं बाबा से तुलना पर BJP ने घेरा, कहा- जो राम को गाली देते हैं उन्हें भगवान बताने की कोशिश, कांग्रेस ने किया समर्थन, बोली- रावण भी रथ पर चलता था और बीजेपी भी, दोनों समान – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 31, 2022    150825 views     Online Now 449

अमृतांशी जोशी, भोपाल। गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सांसद राहुल गांधी को साईं बाबा के समान बताया है। रॉबर्ट वाड्रा ने शिरडी साईं बाबा से राहुल गांधी की तुलना की है। राहुल गांधी की सोच और साईं बाबा की सोच को एक जैसा बताया है। कहा कि बाबा ने भी एकता का उपदेश दिया था। राहुल गांधी की यात्रा से हजारों लोग जुड़ रहे हैं।
एक बार फिर राहुल गांधी को भगवान के समान बताया गया है। इससे पहले कांग्रेसी भगवान राम से तुलना कर चुके है।

वहीं रॉबर्ट वाड्रा के बयान से एमपी में सियासत तेज हो गई है। सत्ता पक्ष ने एकबार फिर गांधी परिवार को घेरा है। इसी कड़ी में मंत्री विश्वास सारंग ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि – जो भगवान राम को गाली देते हैं उन्हें राम बनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेसी नेहरू परिवार को भगवान बनाने में जुटे हुए हैं। बोले राहुल गांधी को कोई भगवान राम बताने में जुटा है तो कोई साईं बाबा। चुनाव के समय उन्हें मंदिर याद आते हैं। कांग्रेसी अच्छे से जानते हैं कि कैसे फोटो वायरल की जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि हमेशा चुनाव तक हिंदू होने का नाटक क्यूं किया जाता है? हिन्दू है तो अपनी बहन से आज तक राखी बंधवाते हुए फोटो क्यों वायरल नहीं किया। कोई भी हिन्दू त्योहार मनाते हुए गांधी परिवार कभी नहीं दिखा।

वहीं रॉबर्ट वाड्रा के बयान के बाद बवाल होने पर कांग्रेस समर्थन में उतर गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का ने कहा कि साईं बाबा भी भोले भाले थे और राहुल गांधी भी भोले भाले है। चाहे महात्मा गांधी की पदयात्रा की हो या राहुल गांधी ने। करता गांधी ही है चाहे कोई भी समय हो। बीजेपी ही रथ पर चढ़कर सवार हो कर चलती है। रावण भी रथ पर चलता था और बीजेपी भी रथ पर, दोनों समान है। भगवान राम पैदल चले, राहुल गांधी भी पैदल चल रहे है।
सभी धर्म के लोगों को राहुल गांधी पर भरोसा है।

See also  एग्जाम पास करिए या नौकरी छोड़ दीजिए... सुप्रीम कोर्ट ने आखिर किसे लेकर की ये तीखी टिप्पणी? | Supreme Court sharp comment Bihar teachers union petition competency test

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्‌टी, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL