• Fri. Apr 26th, 2024

मिलेगी 36,000 रुपये पेंशन करे आवेदन

ByCreator

Sep 15, 2022    150812 views     Online Now 174

PMSYM Yojana Registration : अब मजदूरों ( Labour ) को बुढ़ापे के खर्चे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ! दरअसल, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Sharm Yogi Man Dhan Yojana ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बेहतर योजना है ! इस योजना के तहत इसी तरह के कई अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शाचालकों, निर्माण श्रमिकों और मजदूरों को उनके बुढ़ापे को सुरक्षित करने में मदद की जाएगी !

PMSYM Yojana Registration

PMSYM Yojana Registration

PMSYM Yojana Registration

इस योजना ( Prime Minister Shram Yogi Man Dhan Scheme ) के तहत सरकार पेंशन की गारंटी देती है ! इस योजना में आप सिर्फ 2 रुपये प्रतिदिन की बचत करके सालाना 36000 रुपये पेंशन ( Pension ) प्राप्त कर सकते हैं ! आइए जानते हैं इस योजना के बारे में !

कितने निवेश पर कितना मिलेगा

इस योजना ( PMSYM Yojana ) को शुरू करने पर आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे ! यानी 18 साल की उम्र में रोजाना करीब 2 रुपये की बचत करके आप सालाना 36000 रुपये पेंशन पा सकते हैं !

अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस योजना ( Shram Yogi Man Dhan Yojana ) को शुरू करता है ! तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे ! 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन ( Pension )  मिलने लगेगी ! 60 साल बाद आपको 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये प्रति वर्ष पेंशन मिलेगी !

ये हैं जरूरी दस्तावेज : PM Mandhan Scheme

इस योजना ( PMSYMY ) का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरुरी !

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • समग्र ID
  • व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए !

ऐसे हो जाएगा रजिस्ट्रेशन : PMSYM Yojana Registration

इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर में योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ( Shram Yogi Mandhan Yojana Registration ) कराना होगा ! श्रमिक सीएससी केंद्र में पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं ! इस योजना ( PM Man Dhan Yojana ) के लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल बनाया है ! इन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन सारी जानकारी भारत सरकार के पास जाएगी !

यह जानकारी देनी होगी

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने आधार कार्ड, बचत या जन धन बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी ! इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो उस बैंक शाखा में भी देना होगा जहां कर्मचारी का बैंक खाता होगा, ताकि समय पर पेंशन ( Pension ) के लिए उसके बैंक खाते से पैसे काटे जा सकें !

कौन है योजना के पात्र

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Man Dhan Yojana ) के तहत कोई भी असंगठित क्षेत्र का कर्मचारी, जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम है ! और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है, लाभ उठा सकता है ! आपको बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए !

टोल फ्री नंबर से लें जानकारी

इस योजना ( PMSYM Yojana ) के लिए श्रम विभाग, एलआईसी, ईपीएफओ के कार्यालय को श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया गया है ! यहां जाकर श्रमिक योजना ( Labour Scheme ) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! सरकार ने योजना के लिए टोल फ्री नंबर ( Man Dhan Yojana Helpline Number ) 18002676888 जारी किया है ! आप इस नंबर पर कॉल करके भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

यह भी जाने : – Atal Pension Yojana : 10,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अभी नामांकन करें, जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL