![फ्रांस में राष्ट्रपति मैक्रों ने डिनर में किया PM मोदी का स्वागत, गर्मजोशी से लगाया गले फ्रांस में राष्ट्रपति मैक्रों ने डिनर में किया PM मोदी का स्वागत, गर्मजोशी से लगाया गले](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/pm-modi-france-visit.jpg)
राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी का किया स्वागत.
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता से पहले एक स्वागत रात्रिभोज में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. वहीं पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. रात्रिभोज में, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की, जो एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत की. इससे पहले दिन में, पीएम मोदी अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण के लिए पेरिस पहुंचे, जो बाद में उन्हें अमेरिका ले जाएगा.
#WATCH | Paris: Prime Minister Narendra Modi arrived for the dinner hosted by French President Emmanuel Macron.
PM Modi was received by French President Emmanuel Macron; both shared a warm hug and a candid moment
(Video – ANI/DD News) pic.twitter.com/ALbQSaVTvi
— ANI (@ANI) February 10, 2025
एआई एक्शन शिखर सम्मेलन
फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी पेरिस में मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi tweets, ” Delighted to meet my friend, President Macron in Paris” pic.twitter.com/JUwpDagaZZ
— ANI (@ANI) February 10, 2025
प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत
पेरिस पहुंचते ही उनका प्रवासी भारतीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोका. हमारे प्रवासी भारतीयों के प्रति आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए उन पर गर्व है.
पीएम मोदी और मैक्रों प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल दोनों प्रारूपों में चर्चा करेंगे और भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी यात्रा का द्विपक्षीय खंड मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 के रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा.
PMO tweets, ” Prime Minister Narendra Modi interacted with French President Emmanuel Macron and US Vice President JD Vance”
PM Modi is attending a dinner hosted by French President Emmanuel Macron pic.twitter.com/q7cQ83IEVf
— ANI (@ANI) February 10, 2025
महावाणिज्य दूतावास का करेंगे उद्घाटन
बुधवार को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मार्सिले में कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमीशन द्वारा बनाए गए मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे. वे मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login