ब्रुनेई के सुल्तान और प्रधानमंत्री मोदी. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई के दौरे पर रहेंगे, इसके बाद पीएम सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया है कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला ब्रुनेई दौरा है. खास बात यह है कि भारत-ब्रुनेई के डिप्लोमेटिक संबंधों को स्थापित हुए 40 साल हो चुके हैं, ऐसे में पीएम का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि दोनों देशों के बीच काफी मजबूत संबंध हैं, पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई की यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद पीएम ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें
भारत-ब्रुनेई के मजबूत संबंध
मजूमदार ने कहा कि भारत और ब्रुनेई रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रोद्योगिकी और स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में आपसी साझेदारी से काम कर रहे हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ब्रुनेई के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के सभी पहलुओं पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
MEA ने बताया कि ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है, दोनों देशों के बीच काफी मजबूत संबंध रहे हैं. इससे पहले सुल्तान हाजी हसनल 1992 और 2008 में भारत का राजकीय दौरा किया था. उन्होंने साल 2012 और 2018 में ASEAN इंडिया समिट में भी हिस्सा लिया और वह 2018 में गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि भी रह चुके हैं.
किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ब्रुनई और सिंगापुर के साथ म्यांमार के हालात पर भी चर्चा हो सकती है. जयदीप मजूमदार ने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अक्सर पड़ोसी देशों और उनके हालातों को लेकर चर्चा होती रहती है. मजूमदार ने कहा है कि सिंगापुर और ब्रुनेई आसियान देशों का हिस्सा हैं और उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा के दौरान म्यांमार की स्थिति पर चर्चा होगी.
PM @narendramodi is set to visit Brunei and Singapore from Sept 03-05, 2024.
🎥 Take a quick look at 🇮🇳s engagements with the two countries. pic.twitter.com/9yJ3nEgK1I
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 2, 2024
मजूमदार ने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध काफी मजबूत हैं, दोनों देश कई क्षेत्रों में जैसे-रक्षा, व्यापार और निवेश, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी और हेल्थ में आपसी साझेदारी से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ब्रुनेई दौरे में प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर होगा. वहीं प्रधानमंत्री उन नए क्षेत्रों को पर भी चर्चा करेंगे जहां दोनों देशों के बीच सहयोग किया जा सकता है.
रक्षा समेत कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण साझेदार
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बीच भारत और ब्रुनेई के बीच 286.2 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ है. दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण स्तंभ है. MEA के मुताबिक दोनों देशों ने 2016 में रक्षा क्षेत्र से जुड़े एक MoU पर हस्ताक्षर किए थे और इसे 2021 में इसे 5 साल के लिए रिन्यू किया गया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि ब्रुनेई, भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो पैसिफिक के विजन के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है. लिहाज़ा प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login