• Sun. Dec 22nd, 2024

PM-Kisan Tractor – Yojana : किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेंगे ट्रेक्टर, ऐसे

ByCreator

Nov 11, 2022    150827 views     Online Now 305

PM-Kisan Tractor – Yojana : किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेंगे ट्रेक्टर | प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत देश के सभी किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी श्रेणी के अनुसार सरकार के द्वारा ट्रैक्टर पर सब्सिडी (Tractor Subsidy) मुहैया कराई जाएगी। हम आपको बताएंगे इस योजना के बारे में। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं। इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा।

PM-Kisan Tractor – Yojana


PM-Kisan Tractor - Yojana

PM Kisan Tractor – Yojana

इस योजना  ( PM Kisan Tractor Yojana ) को देश के प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी किसानों को सहायता (help) प्रदान करना चाहती हैं। आपको बता दें भारत में बहुत सारे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं। जिसकी वजह से कई बार किसानों (farmers) को खेती में नुकसान उठाना पड़ता है।

कई बार ट्रैक्टर (tractor) ना होने के कारण से भी किसानों की फसलों (crops) पर नुकसान होता है। धनराशि के अभाव के कारण छोटे और गरीब किसान (small/poor farmers) ट्रैक्टर खरीदने में असमर्थ रहते हैं।इन किसानों (farmers) की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की घोषणा की है।

किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेंगे ट्रेक्टर, ऐसे करें आवेदन

केंद्र सरकार ट्रैक्टर (tractor) खरीदने पर किसानों को 20 से 50% तक की सब्सिडी (subsidy) प्रदान कर रही है । योजना (Kisan Tractor Yojana) के अंतर्गत सभी किसान खुद के लिए नया ट्रैक्टर खरीद सकेंगे । योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि होगी।

See also  पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर मई

केंद्र सरकार ने कम आय वाले किसानों के लिए यह Pradhan Mantri Tractor Yojana शुरू की है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रैक्टर हर किसान की बुनियादी जरूरत होती है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना समय-समय पर ट्रैक्टर पर सब्सिडी (90% Subsidy On Tractor) प्रदान करके खेती को आसान बनाने में मदद करेगी। सब्सिडी के पीएम किसान ट्रैक्टर योजना आवेदन पत्र 2022 (PM Kisan Yojana Subsidy Application Form) में ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50% का भुगतान किया जाता है।

जानिए योजना के लाभ ( PM-Kisan Tractor – Yojana Benefits )

इस योजना (Pradhan Mantri Kisan Tractor Scheme) का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं। योजना को मुख्य रूप से देश के सभी। छोटे और गरीब किसानों (poor and small farmers) को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत किसान आवेदन करके ट्रैक्टर (tractor) खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी (subsidy) प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के माध्यम से सरकार सभी किसानों (farmers) को ट्रैक्टर खरीदने पर 20% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। आपको बता दे यह सब्सिडी की धनराशि (subsidy money) सीधे किसानों के बैंक अकाउंट (bank account) में ट्रांसफर कर दी जाएगी। आवेदन की सुकृति होने के तुरंत बाद ही किसान खुद के लिए नया ट्रैक्टर (new tractor) खरीद सकते हैं।

PM Kisan Tractor Scheme Eligiblity Criteria 2022

  • किसान ने पिछले 7 वर्षों में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा होगा।
  • दूसरे, किसानों के नाम जमीन का एक टुकड़ा होना चाहिए।
  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना बहुत छोटे और सीमांत किसानों के लिए है।
  • इसके अलावा सिर्फ एक ट्रैक्टर पर सब्सिडी दी जाती है।
  • वे Farmer जो पहले ही इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) का लाभ उठा चुके हैं, वे फिर से इसका लाभ उठाने के पात्र नहीं हैं।
See also  भयंकर तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसे चैंपियंस, कब होगी भारतीय टीम की वापसी?

कैसे करें PM Kisan Tractor Yojana में आवेदन

PM Kisan Tractor Yojana देश के सभी इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें वही किसान (farmers) आवेदन के पात्र होंगे जिनके पास खुद की कृषि योग्य भूमि होगी। आवेदन करने के लिए किसान को कृषि विभाग या फिर नजदीकी जन सेवा केंद्र (Jan Sewa Center) में जाना होगा। सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं। केंद्र (center) पर जाकर योजना के आवेदन फॉर्म (form) को प्राप्त करें।

PM Kisan Tractor Yojana

PM-Kisan Tractor Yojana Application Form को लेने के बाद पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच (attach) करना होगा। सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करने के बाद। दस्तावेजों को जन सेवा केंद्र में ही जमा (submit) कर दें। जमा करने के कुछ दिन के अंदर ही आपके खाते में सब्सिडी (subsidy) की धनराशि प्रदान कर दी जाएगी।

UP Bijli Bill Mafi Yojana UPPCL : उत्तरप्रदेश में माफ़ होगा बिजली बिल, ऐसे करें आवेदन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL