PM Housing Scheme : बेघर लोगों को घर बनाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ताकि सभी को आवास उपलब्ध कराया जा सके। इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) का लक्ष्य बेघरों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू की गई पीएम आवास योजना ( PM Housing Scheme ) को ग्रामीण चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणों को एक लाख 20 हजार रुपये की सब्सिडी ( Subsidy ) दी जाती है।
PM Housing Scheme
यह राशि हितग्राहियों को तीन किश्तों में प्रदान की जाती है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं और आप अपना घर बनवाना चाहते हैं तो आप इस योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत आवेदन करके सब्सिडी ( Subsidy ) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना ( PM Housing Scheme ) के तहत मिलने वाले लाभ और सब्सिडी की पूरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan Social Audit Process : किसानों का सोशल ऑडिट शुरू, जानें इसकी प्रक्रिया, फिर मिलेंगी क़िस्त
क्या है पीएम आवास योजना ग्रामीण
पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) 25 जून 2015 को लागू की गई थी। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराना है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) 2022 तक लागू की गई है। सरकार ने इस योजना ( PM Housing Scheme ) को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसका पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है और अब इस योजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है।
इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) के तहत पात्र लोगों को अपना पक्का घर बनाने के लिए ऋण दिया जाता है। उस ऋण पर ब्याज सब्सिडी ( Subsidy ) दी जाती है। इस तरह आप इस योजना ( PM Housing Scheme ) के तहत किफायती दर पर अपना घर प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) ग्रामीण के तहत 2.95 करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से शेष आवासों को पूर्ण करने के लिए योजना को मार्च 2024 तक जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें :- NAPS Apprenticeship Scheme : छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, जानिए क्या है ये योजना
PM Housing Scheme ग्रामीण में आवेदन कैसे करें
अगर आप पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत मकान निर्माण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) के तहत आपको एक ऋण दिया जाएगा जिस पर आपको सब्सिडी ( Subsidy ) का लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।
अगर आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस कैटेगरी की पहचान करनी होगी जिसके लिए आप एमआई, एलआईजी आदि से आवेदन करना चाहते हैं। उसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने घर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर वहां से फॉर्म भर सकते हैं। ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपये जीएसटी देना होगा। इसके अलावा आप किसी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin में कितनी सब्सिडी मिलती है
पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपये की सब्सिडी ( Subsidy ) दी जाती है। वहीं, दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इसमें पहली किश्त घर की नींव रखने के समय दी जाती है। दूसरी किस्त मकान निर्माण का 50 प्रतिशत पूरा होने के बाद दी जाती है। तीसरी किस्त 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा होने पर दी जाती है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान गृह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किया जाता है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत यदि लाभार्थी घर में शौचालय भी बनवाता है तो उसे इसके लिए अलग से 12,000 रुपये दिए जाते हैं।
Kaushal Vikas Yojana 3.0 : खुशखबरी ! बेरोजगार लोगो को हर महीने मिलेगी 8 हज़ार रुपए की सैलरी