• Tue. Mar 11th, 2025

PM Awas Yojana Latest List :- लो आ गयी आवास योजना की नयी सूची

ByCreator

May 21, 2023    150869 views     Online Now 396

PM Awas Yojana Latest List : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) – शहरी (PMAY-U) की अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी है। अब यह योजना 31 दिसंबर, 2024 तक लागू रहेगी। इस पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) में 31 मार्च, 2022 तक स्वीकृत 122.69 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता भी शामिल है। देश में सभी लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY ( PM Housing Scheme ) शुरू की गई है ।

PM Awas Yojana Latest List


PM Awas Yojana Latest List

New PM Awas Yojana Latest List

सरकार के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में मूल अनुमानित मांग के अनुसार 102 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है ! इस पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) में से 62 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। कुल स्वीकृत 123 लाख घरों में से 40 लाख घरों के प्रस्ताव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देर से प्राप्त हुए, जिन्हें पूरा करने के लिए और दो साल की आवश्यकता है। इसलिए, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोधों के आधार पर, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMAY-U ( PM Housing Scheme ) के कार्यान्वयन की अवधि को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह Pradhan Mantri Awas Yojana वर्ष 2015 में शुरू की गई थी

यह प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) 25 जून 2015 को शुरू की गई थी । PMAY ( PM Housing Scheme ) मिशन का उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्के मकान सुनिश्चित करके झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों सहित ईडब्ल्यूएस/एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के बीच शहरी आवास की कमी को दूर करना है। पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत वर्ष 2017 में 100 लाख घरों की अनुमानित मांग थी।

See also  सरकार देंगी आम लोगो को तोहफा

PM Awas Yojana Eligibility

3 लाख से 18 लाख रु. रुपये तक की वार्षिक आय वाला कोई भी परिवार। प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में आवेदक या परिवार के किसी सदस्य का देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 18 लाख रुपये से अधिक आय वाले व्यक्ति, जिनके पास पहले से ही अपना पक्का घर है या जो पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलाई गई आवास योजना से लाभान्वित हो चुके हैं,पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy Check Online

कई बार देखा गया है कि आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज हो जाती है । ऐसे में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में मिलने वाली सब्सिडी अटक जाती है । इस PMAY योजना ( PM Housing Scheme ) का लाभ लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि जो भी आवेदन कर रहा है वह पहली बार घर खरीद रहा हो। यदि आप इस शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का लाभ नहीं मिलेगा ।

वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) के तहत सब्सिडी पाने के लिए सरकार ने आय के हिसाब से तीन कैटेगरी बनाई है. जिसमें 3 लाख रुपए सालाना, 6 लाख रुपए सालाना और 12 लाख रुपए सालाना की आय की तीन कैटेगरी बनाई गई है । यदि PMAY आवेदक ने जिस श्रेणी में आवेदन किया है और उसकी आय और वास्तविक आय में अंतर है, तो उसकी पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) सब्सिडी बंद कर दी जाती है। आधार और अन्य दस्तावेजों में फॉर्म भरने में गलती होने पर भी सब्सिडी ( PM Housing Scheme ) मिलने में देरी होती है।

See also  भीलवाड़ा: रात को दादा के घर में घुसी पोती, फिर तिजोरी से ऐसे निकाल लिए 90 लाख रुपये | Bhilwara granddaughter stole Rs 90 lakh from her own grandfather house arrest stwtg

ऐसे चेक करें पीएम आवास योजना की लिस्ट : PM Awas Yojana Latest List

सेटल होने से पहले आपको PMAY आवास योजना ( PM Housing Scheme ) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको ‘ Search Beneficiary’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Search By Name के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको यहां अपना नाम डालना है। इसके बाद आपके नाम के समान आवेदन करने वाले सभी लोगों की पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) सूची दिखाई देगी। आप प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) की इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status : किसानों के खातें में 2-2 हज़ार आना शुरू , चेक करें स्टेटस

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL