• Fri. Jul 26th, 2024

APY में प्रतिमाह पाए 10,000 रूपए पेंशन

ByCreator

Sep 18, 2022    150820 views     Online Now 249

PM Atal Pension Yojana Form : लोगों की तरक्की के लिए सरकार नई – नई योजनाएं ( Sarkari Yojana ) चलाती रहती है ! इन योजनाओं से जुड़ने से लोगों को काफी फायदा भी होता है और उनका रहन-सहन का स्तर भी सही हो जाता है ! इस रिपोर्ट में आज हम सरकार की एक ऐसी लाभकारी योजना ( Prime Minister Atal Pension Scheme ) के बारे में बताएंगे, जिससे जुड़ने से आपको काफी फायदा होगा !

PM Atal Pension Yojana Form

PM Atal Pension Yojana Form

PM Atal Pension Yojana Form

वहीं पति-पत्नी एक साथ इस योजना ( Pradhan Mantri Atal Pension Yojana ) से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! इस योजना ( PM Pension Scheme) के तहत पति-पत्नी को हर महीने पेंशन ( Pension ) के रूप में 10 हजार रुपये की राशि मिलती है !

सरकार ने इस लाभकारी योजना का नाम “पीएम अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana )” रखा है ! इस योजना से जुड़कर पति-पत्नी को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल सकती है ! इस योजना ( PMAPY ) का लाभ लाखों लोग उठा सकते हैं ! आइए इस योजना ( PM Atal Pension Scheme ) के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं और साथ ही इससे जुड़ने के तरीकों के बारे में भी जानते हैं !

Atal Pension Scheme से जुड़ना बहुत ही आसान

पीएम अटल पेंशन योजना ( Prime Minister Atal Pension Scheme ) में शामिल होने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए ! आप ज्वाइंट अकाउंट ( APY Joint Account ) खोलकर भी इस योजना से जुड़ सकते हैं ! आप इस योजना के आवेदन पत्र ( Atal Pension Yojana Application From ) को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं !

See also  अभी खाते में आ जाएंगे PM Kisan

इंटरनेट से डाउनलोड किए गए फॉर्म ( PMAPY Form ) को सही ढंग से भरकर, इसके साथ आधार कार्ड और फोटो लगाना होगा ! फिर भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा ! ऐसा करके आप इस योजना ( Prime Minister Pension Scheme ) से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं !

APY आवश्यक दस्तावेज

प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना में आवेदन ( PM Atal Pension Yojana Application ) करने के लिए निम्न दस्तावेज का होना बहुत जरुरी है !

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड ( Pan Card )
  • वोटर ID
  • समग्र ID
  • राशन कार्ड ( Ration Card )
  • अटल पेंशन योजना फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो

बहुत फायदेमंद है  इस योजना के

इस योजना ( PMAPY ) से जुड़कर हर माह 1 हजार से 5 हजार रुपए पेंशन ( Pension ) के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं ! इस योजना में शामिल होने की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है ! वहीं, जो लोग टैक्स नहीं देते हैं वे ही इस योजना ( APY ) से जुड़ सकते हैं !

सरकार इस योजना के तहत आवेदक ( PM Atal Pension Yojana Application ) द्वारा दी जाने वाली राशि का 50% भी देती है ! वहीं जब इस योजना ( APY ) से जुड़े पति-पत्नी की उम्र 60 वर्ष हो जाती है तो उनके खाते में पेंशन ( Pension ) की राशि आने लगती है !

यह भी जानें :- 

How to Check PM Awas Yojana New List : आज आवास योजना की नयी सूची हुई जारी , ऐसे चेक चेक करें नाम

PM Kisan Yojana [ BIG Update ] : किसानों को एक साथ मिलेंगे 4 हज़ार रुपए , देखें नया अपडेट

PM Gramin Awas Yojana – List : ग्रामीण आवास योजना की सूची,लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

See also  राज्य स्तरीय मोगली उत्सव का आयोजन, छात्रों ने जंगल सफारी का लिया आनंद

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL