• Sun. Dec 22nd, 2024

अपने क्षैत्र में पेट्रोल की कीमत कैसे पता करे ?

ByCreator

Sep 17, 2022    150838 views     Online Now 315

Petrol Diesel Price Latest : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में गिरावट आई है ! इसकी कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई है ! ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर आज के पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखा है? इस सवाल का जवाब यह है कि आज दिल्ली ( Delhi ), मुंबई ( Mumbai ), कोलकाता समेत सभी बड़े शहरों में पेट्रोल ( Petrol ) अपने पुराने दाम मिल रहा है ! ऐसे में लोगों को सस्ता पेट्रोल पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है !

Petrol Diesel Price Latest

Petrol Diesel Price Latest

Today Diesel Price Latest

इंडियन ऑयल ( Indian Oil ), भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroleum ) जैसी देश की सभी बड़ी तेल कंपनियां कीमत जारी करती हैं ! गौरतलब है कि पिछले 119वें महीने से भी ज्यादा समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price ) में कोई बदलाव नहीं किया है !

सभी महानगरों में उपलब्ध पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है ?

  • दिल्ली- पेट्रोल ( Petrol ) 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In Delhi  )
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 प्रति लीटर, डीजल 94.27 प्रति लीटर ( Diesel Petrol Rate In Mumbai )
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 प्रति लीटर, डीजल 92.76 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Rate In Kolkata )
  • चेन्नई – पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर, डीजल 94.24 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In India )

अपने शहर के Petrol Diesel Price की जांच करने की प्रक्रिया

  • BPCL ग्राहकों के पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक ( Diesel Petrol Price Check ) करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें !
  • HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें !
  • इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> 9224992249 नंबर पर भेजते हैं !
See also  इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, बड़े वारदातों में रह चुके हैं शामिल

अगर आप अपने क्षेत्र, गांव, या शहर की पेट्रोल डीजल की कीमत पता करना चाहते है ! तो आप इन नम्बरो पर SMS भेज सकते है ! जीके बाद आपको अपने शहर की कीमत पता चल जाएगी !

आपको बता दें कि 21 सितम्बर के बाद नहीं बढ़ेंगे भाव

देश की आम जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी ! इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत ( New Today Rate ) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत ( Diesel Price Rate ) में 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई ! इसके बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कोई बदलाव नहीं हुआ है !

 यह भी जाने : – LIC New Policy : LIC का जबरदस्त प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर मिलेंगे 50 हजार रूपये

Kisan Vikas Patra News : डाकघर की इस स्कीम में करिए निवेश, इतने दिनों में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL