• Tue. Jul 1st, 2025

अपने क्षैत्र में पेट्रोल की कीमत कैसे पता करे ?

ByCreator

Sep 17, 2022    1508117 views     Online Now 252

Petrol Diesel Price Latest : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में गिरावट आई है ! इसकी कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई है ! ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर आज के पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखा है? इस सवाल का जवाब यह है कि आज दिल्ली ( Delhi ), मुंबई ( Mumbai ), कोलकाता समेत सभी बड़े शहरों में पेट्रोल ( Petrol ) अपने पुराने दाम मिल रहा है ! ऐसे में लोगों को सस्ता पेट्रोल पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है !

Petrol Diesel Price Latest

Petrol Diesel Price Latest

Today Diesel Price Latest

इंडियन ऑयल ( Indian Oil ), भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroleum ) जैसी देश की सभी बड़ी तेल कंपनियां कीमत जारी करती हैं ! गौरतलब है कि पिछले 119वें महीने से भी ज्यादा समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price ) में कोई बदलाव नहीं किया है !

सभी महानगरों में उपलब्ध पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है ?

  • दिल्ली- पेट्रोल ( Petrol ) 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In Delhi  )
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 प्रति लीटर, डीजल 94.27 प्रति लीटर ( Diesel Petrol Rate In Mumbai )
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 प्रति लीटर, डीजल 92.76 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Rate In Kolkata )
  • चेन्नई – पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर, डीजल 94.24 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In India )

अपने शहर के Petrol Diesel Price की जांच करने की प्रक्रिया

  • BPCL ग्राहकों के पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक ( Diesel Petrol Price Check ) करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें !
  • HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें !
  • इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> 9224992249 नंबर पर भेजते हैं !
See also  पत्नी की कमस से 3 मर्डर... पति की हत्या के बाद भाग्यश्री ने खाई थी कसम, बेल पर आते ही हत्यारों को मरवाया

अगर आप अपने क्षेत्र, गांव, या शहर की पेट्रोल डीजल की कीमत पता करना चाहते है ! तो आप इन नम्बरो पर SMS भेज सकते है ! जीके बाद आपको अपने शहर की कीमत पता चल जाएगी !

आपको बता दें कि 21 सितम्बर के बाद नहीं बढ़ेंगे भाव

देश की आम जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी ! इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत ( New Today Rate ) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत ( Diesel Price Rate ) में 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई ! इसके बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कोई बदलाव नहीं हुआ है !

 यह भी जाने : – LIC New Policy : LIC का जबरदस्त प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर मिलेंगे 50 हजार रूपये

Kisan Vikas Patra News : डाकघर की इस स्कीम में करिए निवेश, इतने दिनों में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL