
शावकों के साथ पानी पीती बाघिन
मध्य प्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक और सुकून देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पानी पीते नजर आ रही है. सीवनी के जंगल में भ्रमण करने गए पर्यटकों ने इस दृष्य को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल काफी समय से पर्यटकों को यहां टाइगर के दीदार नहीं हो रहे थे. ऐसे में टाइगर देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा था.
बता दें कि गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए सिवनी जिले में स्थित पेंच टाईगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यहां आने वाले पर्यटक भरसक कोशिश करते हैं कि उन्हें टाइगर के दीदार हो जाएं, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से उनकी इच्छा अधूरी रह जा रही थी. इसी बीच शनिवार की दोपहर कुछ पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान एक बाघिन के साथ तीन शावक नजर आए. बाघिन के पीछे पीछे चलते हुए इन शावकों का दृष्य बेहद रोमांचक था. यह चारों जंगल के तालाब पर पहुंचे और पीनी पीकर वापस लौट गए.
पानी की तलाश में निकल रहे हैं वन्य जीव
इस दृष्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है. वनकर्मियों के मुताबिक गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगल के पेंड पौधे और घास पात सूखने लगे हैं. वहीं जलाशयों में भी पानी सूख रहा है. ऐसे में वन्य जीव पानी की तलाश में बाहर निकल रहे हैं. इससे पर्यटकों को वन्य जीवों के दर्शन तो हो जा रहे हैं, लेकिन यह स्थिति खतरनाक भी हो गई है. पेंच टाइगर रिजर्व वर्तमान में पर्यटकों से लगभग फुलहाउस चल रहा है. बीजामट्टा बाघिन, पाड़देव बाधिन, लक्ष्मी बाघिन, काला पहाड़ बाधिन, एल मार्क व स्वास्तिक नर बाघ भी सफारी के दौरान पर्यटकों को कोर क्षेत्र में देखने को मिलते हैं.
1179 वर्ग किलोमीटर में है पेंच टाइगर रिजर्व
छुट्टियां मनाने पेंच पहुंचे रहे पर्यटकों को वन्यजीव को देखकर रोमांचित हो रहे हैं. रविवार को पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक होती है. 1179 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले पेंच राष्ट्रीय उद्यान में 325 पक्षियों की प्रजाति मिलती हैं. पार्क कोर क्षेत्र के 82.30 वर्ग किमी क्षेत्र के करीब 116 किमी कच्चे रास्तों पर (20 फीसद) पर्यटकों को सफारी कराई जाती है. यहां लोगों को प्रकृति व वन्यजीवों से पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए 150 से ज्यादा प्रशिक्षित गाइड हैं. इनमें महिला गाइड भी शामिल हैं.
रिपोर्ट: विनोद सोनी, सिवनी (MP)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login