कुमार इंदर,जबलपुर। पूर्व बिशप पीसी सिंह का फर्जीवाड़ा मामले की जांच के लिए ईओडब्ल्यू की टीम दिल्ली पहुंची है. दिल्ली के चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया (सीएनआई) के ऑफिस में कार्रवाई चल रही है. CNI ऑफिस में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. CNI ने फर्जीवाड़े में दोषी मानते हुए बिशप पीसी सिंह को सभी पदों से हटा दिया है.
इसी मामले में आरोपी सुरेश जैकब और पीयूष पॉल सिंह की जमानत खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने दोनों को जमानत देने से इंकार कर दिया है. सुरेश जैकब पीसी सिंह का राइट हैंड है. पीयूष पॉल सिंह बेटा है. अभी तीनों आरोपी जबलपुर जेल में बंद हैं.
बिशप पीसी सिंह पर बड़ी कार्रवाई: CNI ने फर्जीवाड़े में दोषी मानते हुए सभी पदों से हटाया
दरअसल पिछले महीने जबलपुर में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की थी. ईओडब्ल्यू की जांच और पूछताछ में भ्रष्टाचार के तहत काली कमाई की परतें भी खुल रही है.
इंदौर आईटी छापाः कारोबारी टीनू संघवी से जुड़े अलका और उनके पति राजेन्द्र बसानी के घर मिले करोड़ों रुपए कैश और गहने, जांच पड़ताल जारी
बता दें कि ईओडब्ल्यू की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली है. बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले है. 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है. 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है. बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है. डी कम्पनी कनेक्शन की भी पूछताछ होगी. रियाज भाटी से दोस्ती के राज भी निकाले जाएंगे. बिशप को मिलने वाली फंडिंग की भी जांच हो रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus