• Thu. Mar 23rd, 2023

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को अल्टीमेटम : 48 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटने पर सैलरी रोकने और नौकरी से निकालने का आदेश जारी – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 14, 2023

रायपुर. कलेक्टर दर पर वेतन समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन जारी है. वहीं महिला बाल विकास विभाग ने 48 घंटे के भीतर काम में वापस लौटने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश में हड़ताल बंद न करने पर नौकरी से निकालने और सैलरी रोकने की बात कही गई है. साथ ही मानदेय का भुगतान लंबित रखा जाएगा.

आपको बता दें कि प्रदेशीार के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कलेक्टर दर पर वेतन, सुपरवाइजर पद पर शत प्रतिशत कार्यकर्ताओं को लेने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रायमरी स्कूल के शिक्षक के रूप में दर्जा और वेतन देने, मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी करने, सेवा समाप्ति के बाद 5 लाख कार्यकर्ताओं को एक मुश्त राशि देने, काम करने के लिए मोबाइल देने, सहायिकाओं को कार्यकर्ता पद पर पदोन्नत करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

बता दें कि बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर लिया है. अब धरना स्थल में जगह न मिलने के कारण अलग-अलग जिलों में महिलाएं आंदोलनरत हैं. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी है.

देखें आदेश की काॅपी –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed