राजस्थान. आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है, और देश की आधी आबादी इसका फायदा भी उठा रही है. हर क्षेत्र इतनी तेजी से डिजिटल हो रहा है और अब राजस्थान रोडवेज भी पूरी तरह से डिजिटल होने की ओर अग्रसर होने लग गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल भारत का सपना देखा था और अब वो सपना पूरे भारत में धीरे-धीरे यथार्थ में बदलने लगा है. अब शायद ही कोई ऐसी जगह बची होगी जहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा ना हो. राजस्थान रोडवेज की बसों में शुरू हुई ये सुविधा यात्रियों को भी काफी पसंद आ रही है.
कोड स्कैन कर करें पेमेंट
राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में अब क्यूआर कोड का इस्तेमाल होने लगा है. यात्री अब कोड स्कैन करके भी आसानी से टिकट का पैसा चुका सकते हैं. रोडवेज का डिजिटलाइजेशन यात्रियों को भी पसंद आने लग गया है. रोडवेज में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पहले से ही है. राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में कंडक्टर स्कैन मशीन लेकर चल रहे हैं इसी मशीन से टिकट भी मिलती है और इससे क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट भी किया जा सकता है. पेमेंट के इस मोड को शहरी यात्री बेहद पंसद कर रहे हैं जबकि ग्रामीण यात्री अभी कैश से ही टिकट खरीद रहे हैं.
ब्लू लाइन से लेकर सुपर लग्जरी जैसी बसों में होगी ये सुविधा
दरअसल, अब डिजिटल पेमेंट समय की जरूरत बन गया है।यात्री को अगर भागकर बस पकड़नी हो और उसकी जेब में कैश ना तो भी चिंता की बात नहीं है. वो चलती बस में फोन के जरिए भी पेमेंट कर सकता है. राजस्थान रोडवेज का ये नवाचार अब दूसरी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को भी प्रेरित कर रहा है. साधारण श्रेणी की बसों से लेकर ब्लू लाइन और सुपर लग्जरी जैसी बसों में ये सुविधा अब मिलने लगी है.