• Mon. Sep 25th, 2023

OnePlus Nord Buds 2R : इस दिन लॉन्च होंगे OnePlus के सबसे सस्ते ईयरबड्स, कीमत होगी 2 हजार से कम!

ByCreator

Jun 24, 2023

वनप्‍लस के नए बड्स, OnePlus Nord Buds 2R भारत में 5 जुलाई को लॉन्‍च किए जाएंगे. खुद वनप्‍लस ने यह जानकारी शेयर की है. चीनी कंपनी के नए बड्स को Amazon.in, Flipkart, OnePlus.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स समेत चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. माना जा रहा है कि कंपनी वनप्‍लस नॉर्ड 3 (Nord 3) को भी उसी दिन लॉन्‍च करेगी. हालांकि इस बारे में ऑफ‍िशियल अनाउंसमेंट का अभी इंतजार है.

रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus Nord Buds 2R को 2 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में लाया जाएगा. ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के बगैर आ सकते हैं. कंपनी ने अपने नए बड्स की जो टीजर इमेज शेयर की है, उनमें ये नीले और ब्‍लैक रंग के केस के साथ नजर आते हैं.

Nord Buds 2 मेमं 36 घंटे का बैकअप

बता दें कि, मौजूदा Nord Buds 2R ईयरबड्स में बासवेव एन्हांसमेंट एल्गोरिदम के साथ 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग और केस के साथ कुल 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 7 घंटे तक का स्टैंडअलोन प्लेबैक टाइम मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed