• Wed. Dec 6th, 2023

18 महीने का DA मिलेगा या नही, देखें

ByCreator

Jun 24, 2023    15085 views     Online Now 331

18 Months DA Arrear Good News : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का इंतजार है। बुधवार को होने वाली बैठक में डीए पर मुहर लग सकती है। लेकिन इस बीच कर्मचारियों को झटका लगा है। केंद्र सरकार ने बकाया महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) देने से इनकार कर दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा !

18 Months DA Arrear Good News


18 Months DA Arrear Good News

New 18 Months DA Arrear Good News

सरकार ने लोकसभा में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) सम्बंधित प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी है। सरकार ने यह भी बताया है कि उन्होंने कर्मचारियों के रुके हुए महंगाई भत्ते से 34,402.32 करोड़ रुपए बचाए थे, जो महामारी में काम आए । बता दें, साल 2020 में महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) की तीन किस्तें रोक दी गई थीं. वर्ष 2021 में इसे जून माह में बहाल किया गया था ।

Dearness Allowance Latest Update 2023

उस दौरान जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में एकमुश्त 17 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन, इस दौरान रोके गए पैसे नहीं दिए गए। इस 18 माह के डीए एरियर को लेकर लगातार मांग की जा रही है ! लेकिन, मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) और महंगाई राहत की तीन किस्तें नहीं दी जाएंगी !

Dearness Allowance बकाया भुगतान का कोई प्रस्ताव नहीं

सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि वर्तमान में बजट घाटा एफआरबीएम अधिनियम के प्रावधानों से दोगुना है, इसलिए डीए बकाया देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इससे करोड़ों कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है ( DA Arrear ) । वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मुताबिक महामारी के दौरान सरकार ने आपदा से निपटने के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं. इसके लिए फंड की जरूरत थी, डीए पेमेंट रोककर बचाई गई रकम को आर्थिक गतिविधियों में लगा दिया। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का भुगतान करना उचित नहीं समझा।

महंगाई भत्ते पर हो सकता है बड़ा ऐलान : 18 Months DA Arrear Good News

बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए ( DA Arrear ) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) जनवरी 2023 से लागू होगा।

Dearness Allowance New Update : दो माह का डीए बकाया है

मार्च के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का भुगतान होने की संभावना है। ऐसे में 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) मिलेगा. इसे जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर मिलेगा। यानी जनवरी और फरवरी का एरियर दिया जाएगा। इसमें कुल 1440 रुपए अलग से देना होगा। पे बैंड 3 में कुल वृद्धि 720 रुपये प्रति माह होनी है । ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का भुगतान नहीं किया जाएगा !

APY Pension : अब हर महीने पति-पत्नी दोनो को मिलेंगे 5-5 हज़ार रुपए, देखें पूरी जानकारी

Related Post

व्यापारी पर हमले का मामला: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का बताया था
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए CM, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
‘मिचौंग’ ने मचाई तबाही, तूफान से चेन्नई में 8 की मौत, 17 शहर पानी में डूबे, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर तैर रही कार-बाइक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL