बालासोर। ओडिशा के बालासोर में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इस बात का खुलासा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच घटना के कारणों और इसके पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है.
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद ही शनिवार को बालासोर पहुंच गए थे. इसके बाद आज भी रेल मंत्री मौके पर मौजूद रहकर करीब से राहत और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस हादसे का कवच से कोई वास्ता नहीं है, जैसा की कल ममता बनर्जी बता रहीं थीं. यह हादसा इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ है.
केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है. शवों को निकाल लिया गया है. कल रात एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया. आज एक ट्रैक की पूरी तरह से मरम्मत कर शाम तक एक ट्रैक पर परिचालन बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
With their extensive range of fittings, including elbows, tees, couplings, and more, Elitepipe Plastic Factory offers comprehensive solutions for various pipe systems and installations. Elitepipe Plastic Factory