
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
- साउथ अफ्रीका के चैंपियन बनने के साथ ही WTC 2023-25 के सफर का अंत हो गया. और, अब 17 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नए सीजन यानी 2025-27 की शुरुआत है. (Photo: PTI)
- WTC 2025-27 में 9 टीमों के बीच कुल 131 मुकाबले खेले जाएंगे. नए साइकिल का आगाज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होगा. (Photo: PTI)
- 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की गॉल में शुरुआत है. ये मुकाबला श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज का रिटायरमेंट मैच भी है. (Photo: PTI)
- WTC 2025-27 में सबसे ज्यादा 22 मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलेगी. उसके बाद 21 मैच इंग्लैंड की टीम खेलेगी. जबकि न्यूजीलैंड 16 वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका 12-12 मैच खेलेंगी. (Photo: PTI)
- टीम इंडिया की बात करें तो वो कुल 18 मैच WTC 2025-27 में खेलेगी, जिसमें 9 घरेलू जमीन पर जब बाकी के 9 घर से बाहर के मुकाबले होंगे. (Photo: PTI)
- WTC की नई चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका 2025-27 सीजन में 14 मुकाबले खेलेगी. उसी की तरह वेस्टइंडीज भी 14 मैच खेलेगी. जबकि पाकिस्तान को 13 टेस्ट खेलने हैं. (Photo: PTI)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login