New Realme Smartphone : मात्र 549 में खरीदे अब Realme का Smartphone फ़ोन, देंखे ऑफर की जानकारी : अगर आप अपने या अपनों के लिए सबसे सस्ता स्मार्टफोन ( Smartphone ) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको आज ई-कॉमर्स साइट पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। जी हां, इस डील में आप रियलमी सी30 ( Realme C30 ) जैसा शानदार स्मार्टफोन एक फीचर फोन से कम कीमत में बना सकते हैं। आइए यहां रियलमी सी30 पर उपलब्ध इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
New Realme Smartphone
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ( Realme Company ) ने हाल ही में भारत में एक शानदार स्मार्टफोन ( Smartphone ) लॉन्च किया है, जो कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स दे रहा है। कुछ समय पहले लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को आज यानी 12 सितंबर 2022 से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे 8,999 रुपये से घटाकर सिर्फ 549 रुपये किया जा सकता है। बता दें कि Realme C33 को बनाया गया है। दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
पहली सेल में Realme C33 पर पाएं भारी छूट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्मार्टफोन ( Realme Smartphone ) के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 8,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत अगर आप इस फोन के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत आपके लिए 7,999 रुपये हो जाएगी। बता दें कि यह ऑफर Realme C33 के 4GB रैम और 64GB ROM वेरिएंट के लिए भी मान्य है और इस वेरिएंट की मूल कीमत 9,999 रुपये है।
Realme C33 को ऐसे खरीदें सिर्फ 549 रुपये में
रियलमी सी33 ( Realme C33 ) के दोनों स्टोरेज वेरिएंट की डील्स में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप पुराने फोन के बजाय इस स्मार्टफोन ( Smartphone ) के 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 8,999 रुपये वाले वैरिएंट को खरीदकर 8,450 रुपये बचा सकते हैं और 64GB ROM मॉडल के लिए 9,999 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 9,450 रुपये बचा सकते हैं। इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के बाद आप Realme C33 को महज 549 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
New Realme Smartphone सुविधाएं
रियलमी सी33 ( Realme C33 ) रियलमी सी33 के प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी का यह स्मार्टफोन ( Smartphone ) यूनिसोक टी612 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य सेंसर और 0.3MP का दूसरा सेंसर शामिल है। यह फोन 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
यह भी जानें :- UPI Transaction : बिना इंटरनेट के भी कर सकते है UPI ट्रांज़ैक्शन, बस करना होगा ये काम
Google Pay Loan : गूगल पे पर घर बैठे पाए एक लाख रूपए तक लोन, मिनटों में ऐसे
Driving License Apply : अब DL बनाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, मिनटों में होगा काम देंखे
Old 1 Rupee : यह पुराना सिक्का दिलाएगा आपको 10 करोड़ रूपये, देखिये क्या है खास
Check PM Awas Yojana List : सरकार घर बनाने के लिए दे रही ढाई लाख रूपए, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें
Kisan Vikas Patra Rules 2022 : किसान विकास पत्र योजना के नियम बदले, जानें नयी ब्याज दर
Low Cost Business Ideas : थोड़ी सी लागत में इन बिजनेस आइडिया से होगी बंपर कमाई, पढ़े यहाँ