• Wed. Apr 2nd, 2025

पेड यूजर्स के लिए Elon Musk ने लाया नया फीचर, प्रोफाइल और ट्वीट से गायब हो जाएगा Blue Tick

ByCreator

Aug 3, 2023    150863 views     Online Now 363

एलन मस्क ने पहले पैसे लेकर यूजर्स को ब्लू टिक की सुविधा देनी शुरू की थी लेकिन अब X (पहले ट्विटर) यूजर्स के लिए कंपनी एक ऐसा फीचर ले आई है जो काफी हैरान कर देना वाला है. बता दें पेड मेंबर्स के लिए अब मस्क की कंपनी ने ब्लू टिक को हाइड करने वाला नया फीचर दिया है. दरअसल, ब्लू प्लान के अंदर यूजर्स को ब्लू टिक बैज के अलावा कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं अब उन फीचर में एक और नया फीचर शामिल हो गया है.

मस्क ने About X Blue मेंबरशिप सपोर्टेड पेज को भी अपडेट कर दिया है. Hide Your Checkmark की बात करें तो इसमें यूजर्स को ब्लू सब्सक्राइब को हाइड करने का फीचर मिलेगा. ऐसा करने से ब्लू चेक मार्क प्रोफाइल और पोस्ट से भी रिमूव हो जाएगा. हालांकि उसे दोबारा जब चाहें एक्टिवेट किया जा सकेगा.

ऐसे कर सकते हैं अपना ब्लू टिक हाइड

अगर आप भी पेंड मेंबर हैं और अपना ब्लू टिक हाइड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सेटिंग में जाकर प्रोफाइल कस्टमाइजेशन ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां आपको हाइड ब्लू चेकमार्क ऑप्शन दिखाई देगा.

X Blue प्लान में है कई फीचर्स

जानकारी के लिए आपको बता दें कि X Blue प्लान में यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिलता है. जी हां इसमें एडिट पोस्ट, 50 पर्सेंट ads, लॉन्ग पोस्ट, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, बुक मार्क फोल्डर, कस्टम ऐप आइकन, कस्टम नेविगेशन, spaces tab और Access to Media Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह कई खासियतों के साथ ये नए फीचर्स ट्विटर में काम करने वाले है.

See also  MahaKumbh तक पहुंचने में भी लगा भारी जाम, Sangam तक पहुंचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL