
कीचड़ भरे रास्ते से शव लेकर जाते ग्रामीण.
मध्य प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिले के सिंगोली तहसील का एक गांव आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. इस गांव के लोग आज भी नरकी जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां के लोगों को जीतेजी तो कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है, मौत के बाद भी उनकी परेशानियां खत्म नहीं होतीं. मरने के बाद अंतिम यात्रा जिस रास्ते से होकर गुजरती है, वहां घुटनों तक कीचड़ तो कमर तक पानी से होकर जाना पड़ता है.
ये हालात ग्राम पंचायत बधावा के बंजारा बाहुल्य ग्राम बीरमपुरा के हैं. 125 लोगों की आबादी वाले इस गांव का शमशान गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी के पार है. गांव से श्मशान जाने का रास्ता कीचड़ और फिसलन भरा बन चुका है, जिसमें लोगों का चलना दूबर है. इस रास्ते में एक छोटी नदी भी आती है, जिसमें पानी भरा रहता है. जब ज्यादा बारिश होती है तो नदी में पानी का तेज बहाव होता है. ऐसे में लोगों के पानी में बहने या डूबने का डर बना रहता है.
कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं, जब नदी में ज्यादा पानी और तेज बहाव होने पर अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है. बावजूद इसके लोग शवयात्रा इसी रास्ते से ले जाने के लिए मजबूर हैं. श्मशान के रास्ते की दुर्दशा उन परिजनों का दुःख दर्द और बड़ा कर देती हैं, जिन परिवार में किसी अपने की मौत हुई है. इस हालत पर ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों को अपने रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है.
कई बार की शिकायत, नहीं होती सुनवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में उनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई. हालत आज भी पिछले कई सालों की तरह जस के तस बने हुए हैं. लोग इसी रास्ते से शव यात्रा ले जाने के लिए मजबूर हैं. यह तस्वीरें बीते रविवार की हैं, जब गांव के एक 55 वर्षीय व्यक्ति रणजीत पिता खुमा बंजारा की मौत हो गई. उनकी शवयात्रा इसी कीचड़ और पानी भरे रास्ते से होकर गुजरी.
पंचायत सचिव उमेश व्यास ने क्या कहा?
इस दौरान एक ग्रामीण युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और हालात को बयां किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ग्राम पंचायत बधावा के पंचायत सचिव उमेश व्यास का कहना है कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. शीघ्र ही ग्रामीणों से चर्चा कर गांव में स्थित सरकारी जमीन पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि इस तरह की परेशानी ग्रामीणों को न हो.
(रिपोर्ट- विजित/नीमच)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login