फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछले महीने ही फैंस को इसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा ‘मुन्ना भैया’ की हो रही है. मिर्जापुर में ‘मुन्ना भैया’ का किरदार दिव्येंदु (Divyenndu) ने निभाया था. दूसरे सीजन में इस किरदार की मौत हो गई थी. वहीं, अब दिव्येंदु (Divyenndu) ने इस वेब सीरीज को लेकर बड़ी बात फैंस को बताई है.
बता दें कि दिव्येंदु (Divyenndu) ने खुद खुलासा किया है कि वो तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही ये भी खुलासा किया है कि इस कैरेक्टर ने उनके ऊपर कितना गहरा असर डाला था. जिससे उन्हें इतनी पहचान मिली, उस किरदार को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा बोला है कि आप शॉक्ड हो जाएंगे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया उर्फ अखंडानंद त्रिपाठी के इकलौते बेटे ‘मुन्ना त्रिपाठी’ उर्फ ‘मुन्ना भैया’ का किरदार दिव्येंदु (Divyenndu) ने निभाया था. दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित (अली फजल) और गजगामिनी गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. ऐसे में तीसरे सीजन में उनकी वापसी को लेकर कई थ्योरी चल रही हैं. अब दिव्येंदु ने इस पर खुलकर बात की है. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
दिव्येंदु ने बताया कि वो ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) में मुन्ना भैया का किरदार नहीं निभाएंगे, क्योंकि ये किरदार उनके जीवन पर भारी पड़ रहा था. ये उनकी पर्सनैलिटी पर गहरा असर डाल रहा था, जो अक्सर उन्हें डार्क मोमेंट में लेकर गया. 40 साल के एक्टर ने कहा, ‘मैं अनाउंस करूंगा कि मैं ‘मिर्जापुर सीजन 3′ (Mirzapur 3) का हिस्सा नहीं हूं. जब मैं कैरेक्टर में था तो ये मेरे व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित कर रहा था. हमें किसी किरदार में बहुत गहराई तक जाकर ओवर-रोमांटिसाइज नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये आसान नहीं है. कभी-कभी वास्तव में ये मेरे लिए डार्क हो जाता था. मुझे घुटन महसूस होती थी. ये इतना मुश्किल है आपको पता ही नहीं चलता कि आप उस जोन में हैं, केवल जब आप इससे बाहर आते हैं तो आपको अहसास होता है कि कितना अंधेरा था.’