• Tue. Apr 30th, 2024

Loksabha Election 2024, जालंधर सीट पर मेरा विशेष ध्यान, इसे हर हाल में जीतेंगे : सी.एम. मान

ByCreator

Apr 8, 2024    150812 views     Online Now 378

चंडीगढ़. जालंधर लोकसभा सीट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद गंभीर है. पार्टी अपनी जीती हुई सीट को हर हाल में दोबारा जीतना चाहती है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को जालंधर में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उनके साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की. मीटिंग के दौरान भगवंत सिंह मान ने पार्टी विधायकों नेताओं और पदाधिकारियों से आप सरकार के 2 सालों के लोग हितैषी कार्यों और फैसलों को लोगों के बताने और उसे जोर शोर से प्रचारित करने को कहा.

सीएम मान ने पार्टी के समूह नेताओं से सरकार के 2 सालों के लोग हितैषी कार्यों को बताने को कहा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ 2 सालों में इतना काम किया है जितना काम पिछली सरकारों ने पिछले 70 सालों में नहीं किया. इसलिए हमें अपने काम का प्रसार करने की जरूरत है.

जालंधर और संगरूर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण

सीएम मान ने कहा कि पहले संगरूर लोकसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी का गढ़ हुआ करता था. अब संगरूर के साथ जालंधर भी जुड़ गया है. अब दोनों सीट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों पर हमारा विशेष ध्यान है और हमें इसे हर हाल में जीतना है. हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जालंधर सीट को हर हाल में जीता जाए. इसके लिए सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है. आप के सांसद सुशील रिंकू के पार्टी छोडने पर मान ने कहा कि हमें उनपर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है और गद्दारी करने वाले को जनता चुनाव में जवाब देगी. सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी ने सांसद बनाया और पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने हमारे साथ धोखा किया. उनका कोई व्यक्तिगत जनाधार नहीं है.

Chief Minister Mann

Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL