कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम ने एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एक दर्द भरी गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यदि हम दिव्यांग खिलाड़ियों की गुहार को सुन लिया गया तो वह मध्य प्रदेश को जल्द होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाने में जरूर सफल हो सकेंगे।
दरअसल, बीते दिनों 4 से 6 जुलाई को 2nd अटल बिहारी वाजपेई व्हीलचेयर रग्बी कप 2025 का आयोजन हुआ था। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की, लेकिन उन्हें फर्स्ट रनरअप का स्थान ही हासिल हो सका। जिसके पीछे उनकी कमजोर व्हीलचेयर का होना वजह थी। ऐसे में मध्य प्रदेश व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम के कप्तान अजीत प्रजापति ने कलेक्टर को दिए गुहार पत्र के जरिये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप में टीम प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई चार नियोमोशन व्हीलचेयर की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें: उफ ये सरकारी सिस्टम: 18 साल बाद जनपद CEO ऑफिस पहुंचा कलेक्टर कोर्ट का आदेश, गलत चयन प्रक्रिया से शिक्षित व्यक्ति का करियर हुआ तबाह
आठ खिलाड़ियों वाली इस टीम को चार नियोमोशन वाली व्हीलचेयर्स के मिलने पर मजबूती मिल सकेगी। कप्तान अजीत प्रजापति का कहना है कि सामाजिक न्याय विभाग के जरिए यह उपलब्ध हो सकती है, लेकिन इसके लिए निर्माता कंपनी एडवांस पेमेंट मांग रही है। जबकि सरकारी नियम के तहत पहले व्हीलचेयर भेजी जाएगी तब उसका भुगतान संभव हो सकेगा है।
ये भी पढ़ें: MP में EOW को नहीं मिल रहे अधिकारी-कर्मचारी: सभी जिलों में रिक्त पदों के लिए मांगा आवेदन, अफसर वर्ग के लिए रखी ये शर्त
ऐसे में कंपनी और सरकार के बीच हो रहे नियमों के टकराव में उन्हें काफी परेशानी आ रही है। यदि कोई बीच का रास्ता निकालकर उन्हें यह अपडेट व्हीलचेयर मिल जाएगी तो 01 से 05 अक्टूबर 2025 के बीच होने जा रही राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कप हासिल कर सकेगी।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login