पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीती रात व्यापारियों ने एक महिला को 500 के जाली नोट के साथ पकड़ा। इसके बाद व्यापारियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला दुकानों में घूम-घूम कर 500 के जाली नोट से 50 का सामान लेती और खुले पैसे करवाती थी। आरोपी महिला ने कई दुकानदारों को चूना लगा चुकी है।
दरअसल, यह मामला जियावन थाना क्षेत्र के देवसर इलाके का है। इस मामले में एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि महिला से 500 के 15 हजार से ज्यादा नकली नोट बरामद किए गए हैं। महिला का बहुत बड़ा गिरोह है। जिसमें से 6 आरोपी शामिल होना पाया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए देर रात पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन आरोपियों को पहले ही भनक लग गई थी और वे फरार हो गए।
दिल दहला देने वाली घटना: मां ने 8 महीने की मासूम का दबाया गला, बोरे में बंद कर नाले में फेंका शव
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जाली नोट का यह बड़ा ही संदिग्ध मामला है। आरोपी दूसरे जिलों में भी घूम-घूम कर बड़े व्यापारी से लेकर ठेले वालों को भी चूना लगाती थी। पूछताछ में नकली नोट बड़े गिरोह का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मासूम पर फेंका खौलता पानी! दो परिवारों के बीच मारपीट के दौरान हुई घटना, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही बच्ची
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H