अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मकर संक्रांति पर एक अनोखी शादी हुई, जिसमें गाय को दुल्हन और बैल को दूल्हा बनाया गया। यह कोई मामूली शादी नहीं थी, इसमें आम शादियों की तरह डीजे, बारात, रिसेप्शन, हल्दी, फेरे के साथ सारी रश्में निभाई गईं। हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई इस शादी के बाद गाय ‘लक्ष्मी’ और ‘नारायण’ एक दूसरे के हो गए।
देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप पुलिस सामुदायिक केंद्र में सनातन धर्म के अनुसार विवाह हुआ। जिसमें हल्दी, मेहंदी, माता पूजन, गणेश पूजन जैसी वह सभी रस्में निभाई गईं, जो आमतौर पर विवाह समारोह के दौरान होती हैं।
घर मे बहुत प्यार से पली है लक्ष्मी
रिटायर्ड एएसआई के पुत्र अभिषेक बैरागी एडवोकेट ने बताया कि पौने तीन साल की लक्ष्मी घर में सबकी लाडली है और परिवार के सदस्यों की तरह ही रहती है। उसके लिए अलग से कमरा भी है। हमने लक्ष्मी को बचपन से बहुत प्यार से पाला है। आज लक्ष्मी तीन साल की हो चुकी है. आज हमने धूमधाम से उसकी शादी कराई है.
तीन दिवसीय उत्सव मे जनकर झूमें लोग
विवाह की रस्में 12 जनवरी से शुरू हुई थीं। सबसे पहले हवन हुआ। 13 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, मंडप, माता पूजन और गणेश पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अंतिम दिन 14 जनवरी मकर संक्रांति को सुबह 9 बजे बारात आई और विवाह समारोह की शुरुआत हुई, जो दोपहर तक चला।
आयोजन के दौरान लक्ष्मी को लेने बैंड-बाजे के साथ नंदी नारायण की बारात आई। बैंड-बाजे के साथ निकली बारात विवाह स्थल पर पहुंची। यहां वधू यानी लक्ष्मी के पक्ष की ओर से बैरागी परिवार ने बारातियों का स्वागत किया। इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच शादी की रस्में निभाई गईं। विवाह को वृषभोत्सव नाम दिया गया।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login