• Thu. Mar 23rd, 2023

खबर आपके काम की : आज रायपुर में नहीं होगी पानी सप्लाई, जानिए क्या है वजह ?

ByCreator

Sep 14, 2022

Raipur local news : रायपुर। शहर के कुछ इलाकों में आज पानी सप्लाई बाधित रहेगी. रायपुर नगर निगम की ओर से बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक शहर की करीब 35 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.

रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) बिजली के लाइनों में कुछ बदलाव कर रहा है. जिसके चलते दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली शटडाउन किया जा रहा है. इस वजह से 80 से लेकर 150 एमएलडी प्लांट से जुड़ी पानी टंकियां प्रभावित होगी. ऐसे में आज शाम को पानी सप्लाई नहीं होगी. शहर की आधी आबादी को आज असुविधा हो सकती है.

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी सप्लाई

जानकारी के मुताबिक शंकर नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्याम नगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा,कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, नया ओवर हेड टैंक में आज पानी सप्लाई नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed