• Tue. Mar 28th, 2023

नामीबिया के चीतों को परोसे जाएंगे 500 चीतल: इस पूर्व IAS ने चीते भारत लाने में निभाई अहम भूमिका, दिग्विजय ने पूर्व पीएम, PM और अफसरों का जताया आभार

ByCreator

Sep 16, 2022

शब्बीर अहमद,भोपाल/निशांत राजपूत,सिवनी। 17 सितंबर को 8 चीतों को नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर अभयारण्य में लाया जाएगा. जिनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. इस मेगा इवेंट पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह चीतों की इस तरह की पहली शिफ्टिंग है. एमपी कैडर के 1961 बैच के आईएएस अधिकारी एमके रंजीत सिंह की 50 साल की मेहनत है. नामीबिया से चीता भारत आने पर दिग्विजय सिंह ने खुशी जताई है. वहीं कूनो में बसाए जा रहे चीतों के लिए पेंच से चीतल परोसे जा रहे हैं.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जयराम रमेश और पूर्व आईएएस रंजीत सिंह का आभार जताया है. रंजीत सिंह जिन्होंने चीते को भारत लाने के अभियान का नेतृत्व किया था. उन्होंने सबसे पहले 1972 में भारत को चीतों का घर बनाने का विचार दिया और इस परियोजना का मसौदा तैयार किया.

चीतों के आगमन पर CM शिवराज ने जताई खुशी: बोले- यह सदी की सबसे बड़ी घटना, मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों का स्वागत है, अब हम चीता स्टेट भी होंगे

चीतों को परोसे जाएंगे चीतल

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से लाकर बसाए जा रहे चीतों के भोजन के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था शासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है. सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 500 चीतलों का शिफ्ट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व से पहली दो खेपो में 57 चीतलो को कूनो राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट किया जा चुका है.

पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व से इन चीतलों को बोमा तकनीक से पकड़कर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा जा रहा है. आगमी दो महीनों में सभी 500 चीतलों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट कर दिए जाएगा.

चीतों ने बढ़ाई जमीन की कीमतः पहले कौड़ियों के दाम बिकने वाली जमीन के भाव लाखों में, गांवों की किस्मत बदलेगी

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 9.45 मिनट पर विशेष विमान से ग्वालियर आगमन

10.30 बजे हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे

10.45 से 11.45 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे

11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे

2.15 बजे ग्वालियर एयपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

दोपहर 2.20 मिनट पर ग्वालियर से रवाना होंगे

4 घंटे 35 मिनट का रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश को चीतों की सौगात मिलने जा रही है. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को निजी विमान द्वारा 17 घंटे का सफर तय कर पहले ग्वालियर लाया जाएगा. इसके बाद सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चीतों को 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा. पीएम मोदी के 11 बजे पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. भारत से विलुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर से देश की कूनो सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.

नामीबिया से चीतों को भारत लाने विशेष विमान तैयार VIDEO: भारतीय उच्चायोग ने खास पेंटिग वाली प्लेन की शेयर की तस्वीरें, 70 साल बाद देश में फिर दौड़ेंगे चीते

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से दूसरे जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी पीएम मोदी का कूनो में जन्मदिन मनाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सहित दूसरे नेता कराहल में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कराहल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है. कूनो के अंदर और बाहर कुल 6 हेलीपेड बनाए गए हैं. जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. हेलीपैड से महल 500 मीटर की दूरी पर कराहल में सभा आयोजित होगी. जिसमें स्व सहायता समूह से जुड़ी 57 हजार के करीब महिलाएं पीएम को सुनेंगीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Post

अडानी ग्रुप को जोरदार झटका, औंधे मुंह गिरे सभी शेयर
‘Pathaan’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ने खरीदी Rolls Royce कार, कीमत के साथ-साथ नंबर प्लेट भी है शानदार – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
CG NEWS : सड़क हादसे में विधायक पुत्र का निधन, सकते में परिवार, सीएम भूपेश ने जताया दुख – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed