• Sat. Apr 27th, 2024

रेणु अग्रवाल, धार। Madhya Pradesh आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम धार (Dhar) जिले के भोजशाला में सर्वे के लिए पहुंच गई है। सूर्योदय की पहली किरण के साथ भोजशाला परिसर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। कल देर रात एएसआई के लगभग 15 सदस्यों का दल भोजशाला की वैज्ञानिक जांच करने के लिए पहुंच गया था। ASI के अधिकारियों ने धार जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की थी।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सहयोग के लिए 21 लोंगो का दल जो की ASI का ही है, भोजशाला परिसर में जाने के लिए पहुंच चुका है।

भोजशाला परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। करीब 100 पुलिस के जवान तैनात किए गए है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भोजशाला में सर्वे शुरू हो चुका है। सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम है। त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। शहर में भी चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।

5 सदस्यीय दल भोजशाला का करेगा सर्वे

आपको बता दें कि 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने के आदेश जारी किए थे। इसमें 5 सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे करेगा। अलग-अलग बिंदुओं पर यह सर्वे होना है। इसके लिए एएसआई के अपर महानिदेशक ने जारी किया है। इसमें पुलिस और प्रशासन को सर्वे टीम के लिए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।

MP Morning News: सीएम मोहन का मंडला दौरा, आज आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, धार की भोजशाला में ASI सर्वे शुरू

इन बिंदुओं पर होना है सर्वे

  1. भोजशाला के पूरे परिसर का सर्वे और उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से होगा।
  2. उत्खनन और सर्वे GPS GPR तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग व अन्य नई तकनीक से करने का आदेश।
  3. भोजशाला परिसर की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक सर्वे किया जाएगा।
  4. ASI के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी की निगरानी में सर्वे होगा।
  5. उत्खनन और सर्वे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
  6. परिसर के सभी बंद पड़े कमरों, खुले परिसर और सभी खम्बों का विस्तार से सर्वे होगा।
  7. उत्खनन सर्वे की रिपोर्ट 2 महीने में प्रस्तुत करने के आदेश।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Related Post

Chhattisgarh : नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या, बेटे को भी उतारा था मौत के घाट
चीन अमेरिका दुश्मन नहीं हैं…ब्लिंकन से मुलाकात में बोले जिनपिंग मतभेदों को सुलझाने पर जोर | china america Blinken meets Xi Jinping Emphasis laid on resolving differences responsibly
इस साल तीन शुभ योगों में पड़ रही वरुथिनी एकादशी, इस तिथि को व्रत रखकर करें मनोकामना पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL