• Sat. Jul 27th, 2024

खाकी ने बचाई जान: ट्रेन से गिरा युवक, लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर आरक्षक ने एंबुलेंस तक पहुंचाया, इधर सरकारी अस्पताल में पलंग पर सोते कुत्ते का VIDEO वायरल

ByCreator

Sep 16, 2022    150819 views     Online Now 465

इन्द्रपाल सिंह इटारसी/सुशील खरे, रतलाम। सिवनी मालवा के ग्राम डेठी में ट्रेन से गिरे एक युवक की जान बचाने के लिए आरक्षक संजय गिनारे ने घटना स्थल पर ही पास पड़ी लकड़ियों से स्ट्रेचर बनाया, उसे पैदल लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लेकर आए और युवक को डायल 100 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. आरक्षक ने एक मिसाल पेश की है. इधर रतलाम के आलोट के सरकारी अस्पताल में पलंग पर मरीज की जगह एक कुत्ता सोते मिला है. 7 सेकेंड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रेन से गिरा युवक, लकड़ी से स्ट्रेचर बनाकर आरक्षक ने एंबुलेंस तक पहुंचाया

जानकारी के मुताबिक यह घटना सिवनी मालवा के शिवपुर थाना क्षेत्र के डेठी गांव की है. भोपाल से 100 डायल को एक युवक के चलती ट्रेन से गिरने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद आरक्षक संजय गिनारे पायलेट नरेन्द्र लौवंशी के साथ गिरते पानी में घटना स्थल पर पहुंचे. पटरी के किनारे सड़क न होने के कारण 100 डायल की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकी थी. सड़क न होने से एंबुलेंस का भी वहां पहुंचना संभव नहीं था. ऐसे में इंतजार करने के स्थान पर पुलिसकर्मी गिनारे ने वह कदम उठाया जिसके चलते पुलिस महकमे का सिर फख्र से ऊंचा हो गया.

आरक्षक और पायलेट ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर ही दम लिया. ट्रेन से गिरे युवक को गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है. युवक की पहचान दिलहरणदास महंत (32 वर्ष) के रूप में हुई है जो की जिला रायगड़ तहसील खरसिया का बताया जा रहा है.

See also  CG Assembly Election 2023 : CCTV कैमरों से होगी मतदान की निगरानी, प्रदेश के कुल 24109 पोलिंग बूथ में से 50% मतदान केंद्रों में लगाए जाएंगे कैमरे

सरकारी अस्पताल में पलंग पर सोते मिला कुत्ता, वीडियो वायरल

रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर आलोट के सरकारी सिविल हॉस्पिटल में बेड पर कुत्ता सोता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसका 7 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब जोयन निवासी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उस समय बड़ी संख्या में उक्त महिला के परिजन आलोट हॉस्पिटल पहुंचे थे. तब बाहर घूम रहा एक आवारा कुत्ता भी हॉस्पिटल में आ गया. कुछ देर बाद कुत्ते को वहां से हॉस्पिटल प्रशासन ने हटा दिया. इतने में किसी ने सोते हुए कुत्ते का वीडयो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. इसकी जानकारी आलोट ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अब्दुल कादिर को भी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL