भोपाल. दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक रद्द कर दी गई है. 26 मई को दिल्ली में सुबह 10ः30 बजे मध्यप्रदेश और राजस्थान की बैठक होनी थी. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कर्नाटक में व्यस्तता के चलते यह बैठक रद्द कर दी गई है. अब यह बैठक कब होगी, इसका समय तय नहीं किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक कैबिनेट विस्तार के कारण बैठक रद्द की गई है. अपने दौरे निरस्त कर सभी एमपी के बड़े नेता बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके थे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कर्नाटक में व्यस्तता के कारण बैठक रद्द की गई है.