• Tue. Jun 6th, 2023

CG में तीन दिन बाद मिला साहब का फोन : जलाशय में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल, फोन को निकालने पंप से 10 फीट तक खाली किया पानी

ByCreator

May 25, 2023

सुशील सलाम, कांकेर. जिले के पखांजूर में एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया. पानी मे गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया फिर आज जाकर सुबह फोन को निकाला गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे, जहां फूड ऑफिसर का महंगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय में ओवर फ्लो होकर बहने वाले पानी मंे गिर गया. पानी लबालब 15 फीट तक भरा हुआ था. इसके बाद अधिकारी का फोन ढूंढने के लिए पानी को कम करने लग गए.पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार 30 एचपी के पंप से पानी निकाला गया और अंततः आज सुबह फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का फोन पानी से बाहर निकाला गया.

इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने चर्चा के दौरान कहा कि परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में सोमवार को मेरा फोन गिर गया था. अभी मेरा फोन मिल गया है. सेल्फी लेते वक्त मोबाइल गिर गया था. गोताखोर लोग कोशिश कर रहे थे लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था. जल संसाधन के एसडीओ साहब से बात किया तो उन्होंने बताया यह पानी यूज नहीं होता. 5 फीट पानी को बाहर निकाला गया. उन्होंने आगे बताया कि सैमसंग कंपनी का फोन था, जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपए है.

हालांकि जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर से जब स्थानीय पत्रकारों ने चर्चा की तो उनका कहना था कि 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था, लेकिन अब तक 10 फीट तक पानी को खाली कर चुके हैं. हमने जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन रिसीव नही किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed