समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तहसीलदार एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जिस पर कलेक्टर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है. पानसेमल ब्लाक के ग्राम मेंदराना के किसान वंतर बारेला ने बताया कि खेत की मेड़ के विवाद के चलते तहसीलदार आए थे. उस समय उनका लड़का रविंद्र मोबाइल से वीडियो बना रहा था, जिस पर तहसीलदार ने पास बुलाया और थप्पड़ मार दिया था.
मामले में एसडीएम रमेश सिसोदिया से बताया कि किसानों के खेत के रास्ते का विवाद था. जिसको लेकर नायब तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर टीम के साथ रास्ता खुलवाले गए थे. थप्पड़ मारने की बात संज्ञान में आई है, जांच की जाएगी. इधर, वीडियो वारयल होने के बाद कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार को जिला मुख्यालय पर लाइन अटैच कर दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H