• Fri. Oct 11th, 2024

5 साल में 10000 रु की SIP को 12 लाख रु में बदले

ByCreator

Sep 15, 2022    150832 views     Online Now 270

Mutual Fund SIP : आजकल SIP ( Systematic Investment Plan ) के जरिए म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ! इसमें आपका निवेश ज्यादा सुरक्षित होता है ! और बाजार के उतार-चढ़ाव का भी आपके निवेश पर कोई खास असर नहीं पड़ता है !

Mutual Fund SIP

Mutual Fund SIP

Mutual Fund SIP

SIP ( Systematic Investment Plan ) प्लान इक्विटी मार्केट में निवेश करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका है ! यहां निवेश करने से निवेशक को कंपाउंडिंग ( Compounding ) का फायदा मिलता है ! जिससे आपका अच्छा फंड तैयार हो जाता है ! म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) विशेषज्ञ निवेशक आमतौर पर निवेशकों को धैर्य रखने के लिए कहते हैं !

6 लाख 12 लाख हो गए : Mutual Fund SIP

इक्विटी म्युचुअल फंड पर कंपाउंडिंग ( Compounding On Mutual Fund ) तभी सबसे अच्छा काम करती है ! जब आप लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं ! इक्विटी मार्केट हाइब्रिड और डेट फंड की तुलना में बड़े फंड बनाने में ज्यादा सक्षम है ! हालांकि बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच इसमें कुछ समय लग सकता है ! यहां हम आपको कुछ ऐसे इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे है ! जिनमें हर महीने 10 हजार रुपये का सिप करने से आपका 12 लाख का फंड पांच साल में तैयार हो जाएगा ! हर महीने 10 हजार रुपये का SIP ( Systematic Investment Plan ) करके आपने पांच साल में 6 लाख का निवेश ( Investment ) किया ! और इस पर 12 लाख मिले तो इससे बेहतर क्या होगा !

क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

इस फंड ( Mutual Fund ) की स्थापना के बाद से ‘क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट-ग्रोथ’ 14.10 फीसदी के एक साल के रिटर्न ( Return ) के साथ 21.08 फीसदी का औसत वार्षिक रिटर्न दे रहा है ! अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 10 हजार रुपये का मासिक SIP ( Monthly SIP) शुरू किया था ! तो आज यह रकम बढ़कर 12.72 लाख रुपये हो गई है ! फंड ने पांच साल की अवधि में 30.62 फीसदी का सालाना रिटर्न ( High Return Mutual Fund ) दिया है !

See also  सम्मानित महसूस कर रहा हूं....कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर बोलें जयशंकर | s jaishankar visit to kuwait meet Kuwaiti Prime Minister Sheikh Mohammed Sabah

क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ ( Quant Mid Cap Fund Direct-Growth ) ने अपनी स्थापना के बाद से हर साल 17.46 फीसदी का रिटर्न ( Return ) दिया है ! इसने एक साल पहले 23.56 फीसदी का रिटर्न दिया है ! जिसने पांच साल पहले एक महीने में 10 हजार रुपये का एसआईपी शुरू किया था ! उसका फंड पांच साल में बढ़ जाएगा ! 12.83 लाख, क्योंकि इस SIP ( Systematic Investment Plan ) ने पांच साल में 30.97 फीसदी का रिटर्न ( High Return SIP ) दिया है !

PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ ( PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct-Growth ) ने एक साल में 12.05 फीसदी ! बाकी के सालों में 20.54 फीसदी का रिटर्न दिया है ! इस फंड में SIP ( Systematic Investment Plan ) करने वालों को पिछले पांच साल में 31.40 फीसदी का रिटर्न मिला है ! पांच साल पहले 10,000 रुपये मासिक एसआईपी ( Monthly SIP ) करने वाले व्यक्ति का कोष अब बढ़कर 12.96 लाख रुपये हो जाता !

LIC New Jeevan Shanti Plan : एक बार देना होगा प्रीमियम, मिलती रहेगी जीवनभर पेंशन, जानिए डिटेल्स

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL