• Sat. Dec 21st, 2024

MP की सृष्टि यादव ने यूक्रेन की मेडिकल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की डॉक्टर की डिग्री: कहा- हर दिन दो बार बजते थे युद्ध के सायरन, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

ByCreator

Jun 26, 2023    150869 views     Online Now 110

समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी की बेटी सृष्टि यादव ने युद्ध के बीच यूक्रेन की डेनिप्रो मेडिकल यूनिवर्सिटी से “डॉक्टर आफ मेडिसिन” की उपाधि हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए सृष्टि को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी: CM शिवराज ने दी जानकारी, कल भोपाल दौरे पर रहेंगे

डॉ सृष्टी यादव ने बताया कि उन्होंने खुद को इस युद्धग्रस्त देश में रहने के अनुरूप ढाल लिया है, क्योंकि भारत सरकार की तरफ से उन्हें कोई व्यावहारिक विकल्प मुहैया नहीं कराया गया है, ऐसे में उनके पास यूक्रेन में अपनी मेडिकल डिग्री पूरी करने के अलावा कोई चारा नहीं था। पिछले साल अक्टूबर में पांचवें वर्ष की इस छात्रा ने पश्चिमी यूक्रेन में डेनिप्रो मेडिकल यूनिवर्सिटी वापस जाने के लिए पोलैंड का रास्ता अपनाया. तबसे उसने युद्ध के हालात, सायरन की आवाज और कठिन परिस्थितियों के साथ रहना सीख लिया है l सृष्टी ने कहा, ‘मैंने अपना अंतिम सेमेस्टर शुरू किया था और ऑफलाइन कक्षाओं का विकल्प चुना था, हालांकि हर दिन कम से कम दो बार युद्ध के सायरन बजते थे, हम में से कुछ लोगों को तो अब बंकरों में जाने की ज़रूरत भी महसूस नहीं होती है।

रिश्वतखोर डॉक्टर और मलेरिया निरीक्षक को 4-4 साल की सजा: 6 साल पहले लोकायुक्त ने 20 हजार घूस लेते किया था गिरफ्तार

सृष्टी यादव ने कहा कि दूसरी विदेशी यूनिवर्सिटी में शिफ्ट होना उनके लिए संभव नहीं था, क्योंकि जब युद्ध शुरू हुआ तब वह अपनी पढ़ाई के आखिरी चरण में थी। उनका का दावा है, ‘भारतीय नियम-कायदे पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए मददगार साबित हुए, क्योंकि उन्हें तुरंत दूसरे देशों में ट्रांसफर की अनुमति मिल सकती थी। लेकिन हमारे जैसे छात्रों के पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। सृष्टी यादव ने बताया कि युद्ध की विभीषिका झेलते हुए यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर आखिरकार यूक्रेन की राष्ट्रीय मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना 6 वर्षीय डिग्री कोर्स पूर्ण कर 23 जून 2023 को डॉक्टर आफ मेडिसिन की उपाधि प्राप्त की।

See also  दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, स्किन एलर्जी, कब्ज, अपचन, ब्लोटिंग जैसे हो सकती हैं समस्याएं ... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL