• Sat. Dec 21st, 2024

समीर शेख, बड़वानी। लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर बीजेपी दिग्गज लगातार चुनाव सभाओं को संबोधित कर वोट बैंक को साधने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के दौरे पर हैं। जहां वो ठीकरी में BJP लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि कल राजनाथ सिंह ठीकरी में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे के बाद निश्चित रूप से इस लोकसभा क्षेत्र में जनाधार और मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।

‘अम्मी-पापा मुझे माफ कर देना’: जहर खाने से पहले युवक ने बनाया VIDEO, कहा- मुझे इंसाफ चाहिए

सांसद ने कहा कि राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:30 बजे ठीकरी पहुचेंगे। हेलीपेड सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बड़वानी रोड स्थित गैस गोडाउन के पास बनाया गया है। जहां से रक्षामंत्री सभा स्थल तक वाहन में आएंगे। सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

नहाते समय वीडियो बनाया और कोल्डड्रिंक पिलाकर गैंगरेपः ब्लैकमेल कर मांगे पैसे, 6 आरोपियों में पति पत्नी भी शामिल

राज्यसभा सांसद ने बताया कि जनसभा में दो विधानसभा कसरावद और राजपुर से करीब 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। दोनों विधानसभाओं में सभी मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जवाबदारियां सौपी गई है। सुमेरसिंह ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनसभा को सफल बनाने का आव्हान किया है।

See also  स्वामी विवेकानंद जयंतीः CM शिवराज यंग अचीवर्स से प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे, BJP युवा मोर्चा का मैराथन दौड़, युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL