• Fri. Mar 28th, 2025

सबसे कम बेरोजगारी दर में दूसरे नंबर-2 पर MP: 5वीं तक पढ़े लोगों में बेरोजगारी दर सबसे कम, ग्रेजुएट्स अधिक बेरोजगार, CMIE की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ByCreator

Sep 8, 2022    150844 views     Online Now 477

राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। भारत में आबादी के लिहाज से बड़ा राज्य है. जहां पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. एमपी में बेरोजगारी का आलम यह है कि प्रदेश में 5वीं पास नौकरी में है और ग्रेजुएट्स युवा बेरोजगार है. 5वीं तक पढ़े लोगों में बेरोजगारी दर सबसे कम है और ग्रेजुएट्स ज्यादा बेरोजगार हैं. भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर में MP दूसरे नंबर-2 पर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! दिल्ली से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फोन आने से मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ ?

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी दर 11.53% है, जबकि राज्य में मई से अगस्त 2022 माह के बीच ग्रॉस बेरोजगारी दर 3.52% रही है. ये बेरोजगारी दर का देश में दूसरा सबसे कम आंकड़ा है.

मप्र ने लहराया परचम: ICRT अवॉर्ड्स में जीते 4 गोल्ड और 1 सिल्वर अवॉर्ड, इधर शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल, CM और राज्यपाल को लिखा पत्र

एमपी में मई से अगस्त 2022 तक बेरोजगारी दर 3.52% रही. इनमें पुरुषों में बेरोजगारी दर 3.48% और महिलाओं में 4.91% है. देश में अगस्त में 8.28% के साथ बेरोजगारी दर साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. देश में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.82% छत्तीसगढ़ में है.

मप्र में उम्र के हिसाब से 20-24 साल के युवा वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर 58.08 फीसदी है, जबकि पुरुषों में यह 26.50 फीसदी है. वहीं 25-29 साल के युवा वर्ग में बेरोजगारी दर करीब 10.35% ही है. इनमें से पुरुषों की बेरोजगारी दर 10.32 फीसदी है. वहीं महिलाओं में बेरोजगारी दर 11.94 फीसदी है. 15-20 वर्ष की आयु के बीच 11.76% की बेरोजगारी दर है.

See also  Sawan First Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार कल, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की आराधना | Sawan first somwar vrat 2024 date how to do shiv puja on sawan first somvar 2024

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL