• Sun. Apr 28th, 2024

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद कई जगहों पर जश्न मनाया जा रहा है तो कही जगहों पर प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में नीमच जिले के जावद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। आज रविवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने अधिकृत प्रत्याशी समंदर पटेल का जमकर विरोध किया।

दरसअल, कार्यकर्ताओं की मांग है कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट न देते हुए स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। कार्यकर्ताओं ने राजकुमार अहीर और बालकिशन धाकड़ को टिकट देने की मांग की। बाहरी उम्मीदवार से नाराज कार्यकर्ताओं ने समंदर पटेल का पुतला भी जलाया। इतना ही नहीं समंदर पटेल को टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

MP BJP में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों की नियुक्ति, 11 नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट समेत इन पदों पर मिली जिम्मेदारी  

कमलनाथ के बंगले के बाहर जमकर बवाल: विधायक समर्थकों ने खुद पर डाला डीजल, देखें Video  

यह सब हंगामा और विरोध प्रदर्शन जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा भी नूरी खान को दिया। टिकिट नहीं मिलने से आहत कांग्रेस के एक दावेदार राजकुमार अहीर मंच पर ही रोने लगे। उनके साथ कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी रोते हुए दिखाई दिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Post

IPL 2024, GT vs RCB: आज के पहले मुकाबले में गुजरात और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा है पिच का हाल और दोंनो टीमों की प्लेइंग 11
पहले भी कहा था, लेकिन नहीं आए… राहुल और प्रियंका गांधी के राम मंदिर आने की खबरों पर मुख्य पुजारी ने क्या कहा | rahul gandhi priyanka gandhi ram mandir ayodhya visit ram mandir priest amethi raebareli loksabha elections 2024
Skin care tips- तेज धूप की वजह से फेस हो गया है टैन, तो परेशान न होएं बस लगा लें ये घरेलू फेसपैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL