• Sun. Dec 22nd, 2024

Mithun Saptahik Rashifal: मिथुन राशि वालों की इस हफ्ते रोजगार की तलाश होगी पूरी, परिवार में बढ़ेगी खुशियां | Mithun Saptahik Rashifal 24 June To 30 June 2024 Weekly Gemini Horoscope in Hindi

ByCreator

Jun 24, 2024    150840 views     Online Now 329

24 जून से 30 जून 2024 तक साप्ताहिक राशिफल:सप्ताह आरंभ में कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. योजना बद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा. अपने विरोधियों पर पैनी नजर रखें. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास करें. अपने धैर्य को कम न होने दें. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता के संकेत प्राप्त हो सकते हैं. सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. धार्मिक पूजा,पाठ में मन लगेगा. अपने व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में अधिक ध्यान दें. सप्ताह मध्य में कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं आपको विचलित कर सकती है. अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान दें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होगा. ग्रह गोचर के अनुसार समय आपके लिए संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कार्यों में व्यवधान आएंगे. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. किसी पर भी आंख बंद कर विश्वास न करें. सामाजिक कार्यों को सकारात्मक रुझान पड़ेगा. अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को न बढ़ने दें. सप्ताह अंत में कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने से स्थिति में सुधार होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को अधिक भावुकता से बचने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके लिए उतार चढाव युक्त स्थिति रहेगी. धीमी गति से कार्य बनने के योग बनेंगे. नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से दूर-दूरी बनाए रखें. अपने प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर नजर रखें. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलने के योग हैं. रोजगार की तलाश पूरी होगी.

See also  बजट से नाखुश सरकारी कर्मचारी, 2 मार्च को शहीद स्मारक पर करेंगे प्रदर्शन!

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

सप्ताह आरंभ में व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. सुख सुविधा बढ़ाने पर अधिक ध्यान रहेगा. जिस पर धन खर्च होने के योग हैं. सप्ताह मध्य में भूमि वहां और भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के लिए यह समय उपयुक्त है. आर्थिक मामलों में किए प्रयास सफल होंगे. आय के नए स्त्रोत तलाशने का प्रयास करें. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कदम उठाएं. पैतृक संपत्ति संबंधित कार्यों के संबंध में बातचीत चलेगी. अपने ऊपर विश्वास रखें. सप्ताह अंत में किसी के दबाव व जल्दबाजी में कोई निर्णय न करें. कोर्ट कचहरी के मामले पर अत्यधिक धन खर्च होने के संकेत मिल रहे हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

सप्ताह आरंभ प्रेम संबंधों में एक दूसरे प्रति विश्वास की भावना को बनाए रखें. संदेहास्पद स्थिति से बचें. आपके संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य तालमेल में कुछ कमी रहेगी. संतान को लेकर आपसी कहा सुनी हो सकती है. एक दूसरे की भावना को समझने की कोशिश करें. सामाजिक कार्यों में दिखावे के लिए कार्य करने से बचें. आप हंसी के पात्र बन सकते हैं. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में परस्पर सहयोग बढ़ेगा. लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर मतभेद होंगे. शांतिपूर्वक समस्याओं को समाधान करें. किसी अभिन्न मित्र से भेंट हो सकती है. किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में अपने निजी स्वास्थ्य को छोड़कर एक दूसरे के बारे में सोचें. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में परस्पर सुख सौहार्द में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जिससे आपको बेहद खुशी होगी. पारिवारिक सुख सौहार्द बढ़ेगा. दूर देश में गए किसी परिजन की चिंता सताती रहेगी. पको उनकी याद आएगी. आप भावुक हो सकते हैं. सकारात्मक रहें.

See also  Khajuraho International Film Festival 2023: अंग्रेजों के जमाने के जेलर "असरानी" को मिला भारत गौरव सम्मान, खजुराहो फिल्म महोत्सव में सुनाया शोले फिल्म का डायलॉग 

कैसा रहेगी सेहत?

सप्ताह आरंभ में शारीरिक स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. मानसिक तकलीफ कुछ होने से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अस्पताल में भर्ती गंभीर रोगों से ग्रसित रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर वापस आएंगे. पेट संबंधी रोग होने पर शुद्ध सात्विक भोजन ही ग्रहण करें. जिससे आपका स्वास्थ्य जल्द सुधरेगा. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्या उभर सकती है. हृदय रोग, गुर्दे संबंधी रोग, फेफड़े संबंधी रोग होने पर अत्यधिक भीड़ वालों स्थान पर जाने से बचें. यात्रा करते समय यात्रा में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें. त्वचा से संबंधित रोगों के प्रति जागरूक रहे. अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखने का प्रयास करें. योग ध्यान आदि करते रहें. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्त परेशानियां रहेगी. रक्त विकार कुछ गंभीर रूप ले सकता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. आप जल्दी स्वस्थ होंगे. भोजन की वस्तुओं में संयम रखें. विशेष रूप से यात्रा करते समय बाहर का भोजन खाने से बचें. अन्यथा आपके स्वास्थ्य पर अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

इस सप्ताह के उपाय

नव युगल विवाहित जोड़े को भोजन खिलाए. हरे वस्त्र देकर उन्हें विदा करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL