• Sat. Jul 27th, 2024

Tata Stryder Contino Galactic cycle launched : मैग्नीशियम बॉडी के साथ होश उड़ा देंगी इस साइकिल की खासियतें

ByCreator

Sep 10, 2023    150826 views     Online Now 451

Tata की सब्सिडिएरी कंपनी Stryder Bikes ने अपनी नई साइकल रेंज Contino लॉन्च कर दी है. इसमें कुछ शानदार मॉडल कंपनी ने पेश किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली है Contino Galactic जो कि भारत की पहली ऐसी साइकल है जिसमें मैग्निशियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने सीरीज में आठ मॉडल उतारे हैं जिसमें कई तरह की बाइक्स आ जाती हैं, जैसे- माउंटेन बाइक, फैट बाइक, बीएमएक्स और शहरों के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई सिटी बाइक. आइए जानते हैं Contino Galactic की कीमत और खूबियां.

Tata Stryder Contino Galactic साइकिल को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत है 27,896 रुपये और यह खरीद के लिए भी उपलब्ध है. यह मिलिट्री ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध है.

कॉन्टिनो गैलेक्टिक फीचर्स

आम तौर पर साइकिलों में एल्युमीनियम फ्रेम्स होते हैं. लेकिन मैग्नीशियम इनकी तुलना में ज्यादा हल्का और मजबूत होता है, जो ऑफ रोड के लिए शानदार विकल्प है. इसमें वाइब्रेशन को सहने की ज्यादा क्षमता होती है, जो आरामदायक होती है. कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T को कई सारे फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, स्मूथ शिफ्टिंग के लिए फ्रंट और रियर डेरइलेयर्स, लॉक इन/आउट टेक्नोलॉजी के साथ फ्रंट सस्पेंशन और अलग-अलग जगह के हिसाब से 21 तरह की स्पीड ऑप्शन भी है.

कहां से खरीदें?

कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T को पूरे देश में मौजूद स्ट्राइडर साइकल्स डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, इस साइकिल को साइकिल के शौकीनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जोकि बिगिनर्स से लेकर एक्सपीरियंस होल्डर तक के लिए है.

See also  दावोस 2023: विश्व आर्थिक फोरम

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL