रायपुर. केंद्र सरकार के सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से देश की road connectivity बढ़ाने और दूरस्थ क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए दो दिवसीय “मंथन “ कार्यक्रम का आयोजन बेंगलुरु में किया गया है. इसमें पूरे देश के सभी राज्यों से PWD, परिवहन एवं उद्योग मंत्री समेत विभागीय अधिकारी शामिल हो रहे हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी इस मंथन कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
इस दौरान अपने उद्घाटन संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकारों से आह्वान किया कि अपने राज्यों में औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत कम करने के लिए और उत्पादों के निर्बाध परिवहन के लिए अधोसंरचना तैयार करने के लिए सड़क, जल और रेल परिवहन का उन्नयन आवश्यक है. उन्होंने औद्योगिक उत्पादन का निर्यात बढ़ाने के लिए उद्योगों को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के विकास के लिए आगे आने को कहा.
NHAI के साथ मिलकर काम करने का आवाहन
गडकरी ने राज्यों से NHAI के साथ मिलकर नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का भी आवाहन किया. इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रवीण शुक्ला, संजय गजघाटे, ओपी बंजारे, जयंत देवांगन के साथ, NHAI के अधिकारी राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस मंथन कार्यक्रम में राज्यों के परिवहन, लोकनिर्माण एवं उद्योग मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक