
मौलाना महमूद मदनी
संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को दिल्ली के शंग्रीला होटल में जमीयत उलेमा ए हिंद ने विपक्ष के सांसदों के लिए एक डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पांच मुद्दों पर चर्चा की गई. इस डिनर में सपा की सांसद इकरा हसन से लेकर सांसद जियाउर्रहमान वर्क समेत कई सांसद मौजूद रहे.
संभल के सांसद जियाउर्रहमान वर्क का कहना है कि इस डिनर के दौरान तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें देश के मौजूदा हालात के अलावा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार भी शामिल हैं.
पांच अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
मीटिंग में पांच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें असम में बुलडोजर की कार्रवाई का मुद्दा, देश में होने वाली हेट स्पीच और हेट क्राइम को लेकर चर्चा हुई, बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन SIR को लेकर चर्चा हुई, जाति जनगणना और साथ ही फिलिस्तीन के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई.
कौन-कौन हुआ शामिल?
इस डिनर में सपा के हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस के इमरान मसूद, इमरान प्रतापगढ़ी, जावेद खान, एनसी के आगा रुहुल्ला मेहंदी,मियां अल्ताफ और चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहे. इस मीटिंग में देश के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जाहिर की गई. साथ ही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और नफरत की घटनाओं पर भी गंभीर चर्चा हुई. इस मौके पर मौलाना मदनी ने कहा कि यह वक्त एकजुट होकर मुस्लिम समाज की आवाज को मजबूत करने का है.
बिहार के SIR को लेकर चर्चा
असम में बुलडोजर एक्शन पर एक पार्लियामेंट्री कमेटी गठित करने की मांग की गई. मांग की गई कि ये कमेटी असम का दौरा करे और वहां बेघर हुए लोगों से मुलाकात और उनके पुनर्वास का भी इंतजाम किया जाए. इस समय बिहार में वोटर लिस्ट के रीविजन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मीटिंग में भी इसको लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में सभी सांसदों ने वादा किया कि संसद और इसके बाहर भी इस मुद्दे को उठाया जाए. मौलाना मदनी ने कहा भारत में उसके शहरी से वोट देने का अधिकार न छीना जाए.
फिलिस्तीन को लेकर हुई चर्चा
हेट स्पीच और हेट क्राइम को लेकर भी चर्चा हुई. मीटिंग में जाति जनगणना का समर्थन किया गया. मौलाना मदनी ने कहा कि ये मुसलमानों की जरूरत है. फिलिस्तीन के मुद्दे पर मीटिंग में
मौजूद तमाम सांसदों ने खुद कहा कि फिलिस्तीन को लेकर भारत सरकार का रवैया ठीक नहीं है. साथ ही कहा कि फिलिस्तीन में इंसानियत ही खतरे में है. सांसदों ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले पर एक मेमोरेंडम बनाकर, राष्ट्रपति को सौंपेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login