रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला (Bhojshala) अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन है. यहां पर प्रति शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज पढ़ने की परमिशन है. आज भोजशाला के अंदर मुस्लिम समाज ने 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा की. उसके बाद भागवत आचार्य सिया दीदी ने दरवाजे पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. हिंदू मंदिर में हिंदुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था. केवल शुक्रवार को मुस्लिम समाज को अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति है, इसलिए मातृ शक्ति सम्मेलन भोजशाला के अंदर आयोजित ना कर बाहर परिसर में आयोजित हुआ. बसंत उत्सव कार्यक्रम के तहत आज मातृशक्ति सम्मेलन भी आयोजित किया गया था.
मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंची भागवत आचार्य सिया दीदी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. भोजशाला के बाहर लगे दरवाजे को बंद कर दिया गया था. जिस पर ताला लगा दिया गया था. दरवाजे की दहलीज पर सरस्वती जी का तेल चित्र रखकर आचार्य दीदी ने पूजा अर्चना किया. मां सरस्वती की आरती की गई. इसी बीच एक दरवाजे पर पेज पर लिखकर चिपकाया गया कि हिंदू मंदिर में आज हिंदुओं का प्रवेश बंद है.
MP के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: शिवराज सरकार ने बढ़ाया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, अब 38 फीसदी मिलेगा DA
भोजशाला के बाहर बने परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच भागवत आचार्य सिया दीदी ने अपना उद्बोधन दिया. उन्होंने इस कड़े पहरे का भी जिक्र किया और ताले का भी जिक्र किया. भागवत आचार्य सिया दीदी ने कहा कि यह जो लोग खड़े हैं. यह हमारे हैं और यह देश के रक्षक हैं. केकई ने जब राम को वनवास दिया था, तो उन्होंने कहा था कि राम केवल अयोध्या के नहीं, बल्कि जगत के राम, विश्व के राम कहलाएंगे.
केवल शुक्रवार को मुस्लिम समाज को अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति है. इसी तरह मंगलवार को हिंदुओं को अंदर जाकर सुंदर पाठ और पूजा करने की अनुमति होती है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ऐसा आदेश निकाला है.
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था. इस क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. बेरिकेटिंग के अंदर पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासन के आला अधिकारी भी परिसर में मौजूद रहे. जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. इस मातृशक्ति सम्मेलन के दौरान खुद कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भोजशाला के छत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निगरानी करते नजर आए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus