• Fri. Apr 4th, 2025

Swara Bhaskar और Fahad Ahmad की रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े चेहरे आए नजर, राहुल गांधी और जया बच्चन समेत इन दिग्गजों ने की शिरकत … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 18, 2023    150869 views     Online Now 480

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) शादी के बंधन में बंध गए हैं. जिसके बाद इस कपल ने बीते दिन रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के कई सितारे शामिल हुए हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) की इस रिसेप्शन पार्टी के फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

सामने आए फोटोज में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने पिंक लहंगा पहन रखा है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. कपल ने पार्टी के दौरान मेहमानों के साथ एक से बढ़कर एक पोज भी दिया है. एक्ट्रेस जहां पिंक लहंगे में नजर आईं, तो वहीं फहद अहमद शेरवानी में दिखाई दिए हैं. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

एक-दूजे की आंखों में खोए फहद और स्वरा

स्वरा भास्कर और फहद अहमद मीडिया के सामने एक-दूजे की आंखों में खोए हुए भी दिखाई दिए. फोटो में दोनों के चेहरे पर मुस्कान उनकी खुशी बयां कर रही है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) मीडिया के सामने भी काफी खुश दिखाई दिए. बता दें कि दोनों की मुलाकात एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान हुई थी और वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई है.

स्वरा और फहद ने की कोर्ट मैरिज

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने न ही फेरे लिए और न निकाह किया बल्की दोनों कोर्ट के जरिए सात जन्मों के बंधन में बंधे हैं. कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहद ने अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी.

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में पहुंचे राहुल गांधी और जया बच्चन

See also  IT इंजीनियर्स को अब ऑफिस में रोज देना होगा एक्स्ट्रा टाइम, इस राज्य में 1 जुलाई से बदल रहे नियम | IT Engineers Need To Do Spend More Time In Office Daily West Bengal Govt Change Labour Rules

स्वरा भास्कर की रिसेप्शन पार्टी में राहुल गांधी ने भी शामिल हुए थे. उन्होंने रिसेप्शन में पहुंचकर कपल के साथ खूब पोज भी दिया है. इसके अलावा में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन भी नजर आईं. उन्होंने कपल के साथ-साथ राजनेताओं के साथ भी पोज दिए.

रिसेप्शन में अरविंद केजरीवाल ने भी की शिरकत

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) के रिसेप्शन में अरविंद केजरीवाल ने भी शिरकत की है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के अलावा रिसेप्शन में शशि थरूर और सुप्रिया सुले भी पहुंचे थे. Read More – शतभिषा नक्षत्र में पहुंचे शनिदेव, तीन राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी, अपनी स्वराशि में विराजमान हैं शनि …

मेहंदी से पहले हुए थे कई बड़े फंक्शन

बता दें कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने रिसेप्शन पार्टी से पहले मेहंदी सेरेमनी, संगीत सेरेमनी और कव्वाली नाइट का भी आयोजन किया था, जिसमें अखिलेश यादव सहित कई नामचीन लोग शामिल हुए थे.

बरेली में भी होगा रिसेप्शन

बताया जा रहा जा है कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) का एक रिसेप्शन 19 मार्च को बरेली में भी आयोजित होगा. बता दें कि बीते दिन रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में स्वरा भास्कर के नाना के फार्म हाउस पर आयोजित हुई थी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL