AI… ये आज दुनिया का सबसे बड़ा बज वर्ड है. फोन के कैमरा से लेकर आंख में पहने जाने वाले चश्मे और घर के AC तक में आज एआई की पावर आ चुकी है. अब निरोध के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक Manforce ने अपने एक Condom को ही एआई-पावर से लैस कर दिया है. क्या है इसकी खासियत?
मैनकाइंड फार्मा ने अपने पॉपुलर निरोध ब्रांड मैनफोर्स के तहत मंगलवार यानी एक अप्रैल को नया प्रोडक्ट पेश किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें
क्यों अलग है Dot AI?
मैनफोर्स ने इस निरोध को Dot AI नाम दिया है. इसके लिए कंपनी ने अलग से एक विज्ञापन भी पेश किया है. इसके मुताबिक इस निरोध के लिए माइक्रो और नैनो सेंसर्स डेवलप किए गए हैं, जिन्हें पूरे निरोध में स्पेशली प्लेस किया गया है.
You fell for it, didnt you? We had you believing AI could take protection to the next level, but turns out, some things are still better left to humans. #ManforceDotAI was just an #AprilFools prank, but at least we got you thinking! 😆#CondomNahiManforceBolo #ManforceCondoms pic.twitter.com/sXo9DuRXHf
— Manforce Condoms (@ManforceIndia) April 1, 2025
कंपनी का दावा है कि एआई पावर से लैस ये सेंसर्स आपको अधिक आनंत की अनुभूति कराने के लिए लगाए गए हैं. साथ ही इनकी वजह से निरोध ऑटोमेटिक तरीके से एडजस्टमेंट भी कर लेता है. आप इस निरोध की परफॉर्मेंस को मैनफोर्स की ऐप पर ट्रैक कर सकते हैं.
कितना सच्चा है Manforce AI Powered Condom?
खैर अगर पूरी खबर पढ़कर आपको ये लग रहा है कि मैनफोर्स ने सच में ऐसा निरोध तैयार कर दिया है, तो आपको एक बार आज की तारीख पर नजर डालने की जरूरत है. दरअसल मैनफोर्स ने 1st April के दिन पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले April Fool’s Day के दिन इस निरोध का वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो के बारे में लोगों को बाद में पता चला कि ये एक प्रैंक है.
सोशल मीडिया ऐप्स पर कंपनी के इस प्रैंक वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर व्यूज 25 मिलियन को क्रॉस कर चुके हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login