दिनेश द्विवेदी, कोरिया। निकाह के महज 4 महीने में तलाक दिए जाने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. युवक ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसकी त्वचा रूखी-सूखी थी. मामला दर्ज होने के एक माह बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
मनेंद्रगढ़ में रहने वाली एक युवती का निकाह बीते वर्ष 9 सितंबर को आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द रायपुर के रहने वाले मोहम्मद शमीम से हुआ था. निकाह के बाद युवती अपने शौहर के साथ रायपुर चली गई थी. निकाह के पहले ही युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों को बता दिया था कि युवती की त्वचा खुश्क है. लेकिन एक महीने साथ रखने के बाद मोहम्मद शमीम युवती को मायके में छोड़ कर चला गया.
इसके बाद बीते 17 जनवरी को मोहम्मद शमीम ने फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर पत्नी को तलाक दे दिया. शमीम का कहना था कि युवती की त्वचा खुश्क रहती हैं, इसलिए वह दूसरा निकाह करेगा. महिला ने 2 फरवरी को मनेन्द्रगढ़ थाने में शिकायत की, जिस पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने भादवि धारा 498 ए, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए एक मार्च को मोहम्मद शमीम को रायपुर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक