हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पूर्व थाना प्रभारी को अपने कार्यकाल में की गई गलतियों का खामियाजा डिमोशन से भुगतना पड़ा है। विभागीय जांच की वजह से विजय नगर थाना के पूर्व TI को पुलिस कमिश्नर ने 3 सालों के लिए डिमोट कर दिया है। उनका पद कम करते हुए अब उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी की औकात नहीं कि वो…’ मंत्री विजयवर्गीय ने दिया ऐसा बयान कि राजनीतिक गलियारों में छिड़ी बहस, जानिए क्या कहा?
पुलिस विभाग ने रविंद्र गुर्जर पर यह कार्रवाई विजय नगर थाने में उनके कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों के आधार पर की है। जांच में उनकी कार्यशैली और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने यह निर्णय लिया। रविंद्र गुर्जर की डिमोशन के बाद अब वे पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। जिसमें एक सीमित समयावधि तक गुर्जर इस मामले में उच्च स्तर पर अपील करने के लिए स्वतंत्र है।
यह भी पढ़ें: ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन
एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर का यह अनूठा आदेश नहीं है। विजय नगर के पूर्व टीआई के ऊपर विभागीय जांच संस्थापित की गई थी। उन पर चार चार्जेस लगे थे जिसे जांच अधिकारी ने सिद्ध किए थे। इसे मद्देनजर रखते हुए अपने अधिकारिता क्षेत्र में उनके खिलाफ कार्रवाई कर डिमोट कर दिया है। अब वह सब इन्स्पेक्टर के पद पर काम करेंगे।