• Fri. Mar 31st, 2023

UAE ने एशिया कप की मेजबानी की हामी भरी, अगले महीने होगा वेन्यू का फैसला – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 4, 2023

Sports News. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस वर्ष होने वाले एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट (asia cup one day cricket tournament) का मेजबान है, लेकिन भारत का पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट परिषद (ACC) इसके वैकल्पिक वेन्यू पर विचार कर रहा है. इस संदर्भ में शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और PCB चेयरमैन नजम सेठी के बीच बहरीन में पहली औपचारिक मुलाकात हुई. दोनों के मुलाकात के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप के वैकल्पिक वेन्यू पर फैसला मार्च में करेगी.

एशिया कप मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था, लेकिन एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषणा की कि भारत, पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 3 वेन्यू (दुबई, अबू धाबी और शारजाह) टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रबल दावेदार हैं लेकिन कुछ समय के लिए फैसला टाल दिया गया है. एसीसी सदस्य देशों के सभी प्रमुखों ने आपात बैठक में हिस्सा लिया जो PCB चेयरमैन सेठी के कहने पर बुलाई गई थी क्योंकि एसीसी ने महाद्वीपीय संस्था का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमें पाकिस्तान को मेजबान का नाम नहीं दिया गया.

ACC के अंदरूनी सूत्र ने कहा कि सेठी हाल में पीसीबी चेयरमैन बने हैं और यदि वह पहली ही बैठक में पीछे हट जाते तो उनके देश में इसका खराब असर पड़ता. पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहा है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करना पीसीबी के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा, भले ही एसीसी इसके लिए अनुदान दें. इसलिए रणनीतिक तौर पर अगर टूर्नामेंट यूएई में कराया जाता है तो पूरी संभावना है कि सभी सदस्य देशों को भी प्रसारण राजस्व से अपना हिस्सा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed