• Fri. Mar 24th, 2023

एन.के.भटेले,भिण्ड। मप्र के भिंड जिले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपये जमा करने गए दंपति से दिनदहाड़े लूट करने की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर दंपति के दो लाख रुपये ले उड़े। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो बच्चें नजर आ रहे है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना मालनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित गुरमुख सिंह अपनी पत्नी के साथ मालनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में रुपये जमा करने गया था। उसकी पत्नी पैसा लेकर बैंक मैनेजर के कैबिन में बैठी थी। पीड़ित ने बताया कि वह पैसा जमा करने का फॉर्म भरने के लिए बाहर गए, एक मिनट बाद वापस आकर देखा तो बैग से दो लाख रुपये गायब थे।

वकील अनुराग साहू आत्महत्या मामला: 2 अधिवक्ता और मुंशी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी मैनेजर के कैबिन से चंद मिनट के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए बाहर आई थी। इस दौरान ब्रांच मैनेजर की कैबिन में ही पैसों वाला बैग रखा था। जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसके तुरंत बाद बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें एक अज्ञात बच्चे द्वारा बैग से रुपये निकालते देखा गया।

वहीं ब्रांच मैनेजर आरती परमार ने बताया कि गुरमुख सिंह और उसकी पत्नी के साथ कैबिन में दो बच्चे भी घुस आए थे। उनमें से एक बच्चा कुछ देर बाद बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा बच्चा वहीं रुका रहा। उसने पूछने पर बताया कि वह अपने माता पिता के साथ आया है। वह काफी देर बैठा रहा, इस बीच उस बच्चे ने बैग से रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित दंपति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP में बारिश से फसल बर्बाद: पूर्व मंत्री के साथ किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बोले- मंत्रियों को चैन से बैठने नहीं दूंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed